कोरबा@M4S:जिला प्रशासन ने इस बात को गंभीरता से लिया है कि कोरबा क्षेत्र की नहरों में होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम की जानी चाहिए। इसके लिए आगामी दिनों में नहरों में कुछ स्थानों पर लोहे की जालियां लगाई जाएंगी । इस बारे में भेंट करने आए पार्षदों को कलेक्टर ने यह आश्वासन दिया।
कोरबा नगरीय क्षेत्र में अनेक स्थानों से होकर हसदेव जल प्रबंध संभाग के अंतर्गत आने वाली नहर गुजरती हैं । बड़ी संख्या में लोग इस पर निसतार करते हैं कई मौकों पर यहां पर हादसे भी होते हैं। इस दौरान लापता या मृत लोगों की खोजबीन करने में काफी लंबा समय जाया होता है। बाद में परेशानियां होती हैं तो अलग। इसे लेकर प्रदर्शन भी होते रहे हैं। कोरबा क्षेत्र के पार्षदों ने इस मसले को लेकर प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटनाओं को लेकर आगे की परेशानी से बचने के लिए नहर में कुछ स्थान तय किए जाएं और वहां पर लोहे की जाली लगाई जाए। इस से क्या फायदे होंगे, इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई। श्री झा ने सकारात्मक आश्वासन देने के साथ इन लोगों की पहल को सराहा है। उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन की ओर से मिले आश्वासन के आधार पर आगामी दिनों में नहरों में सुरक्षा प्रबंध पर काम किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो हादसों की स्थिति में वर्तमान की तुलना में चुनौतियां कम होंगी और लोगों को राहत मिलेगी।
नहरों में सुरक्षा के होंगे प्रबंध , लगाए जायेंगे जाली कलेक्टर ने पार्षदों को किया आश्वस्त
- Advertisement -