नई दिल्ली(एजेंसी):एपल का iPhone 5s हो सकता है कि आपको 12000 रुपये तक भी मिल जाए। कंपनी के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एपल अपने नए फोन iPhone SE की लांचिंग के बाद आईफोन 5s के दाम में 50 प्रतिशत तक कटौती कर सकती है। एपल 22 मार्च को नया आईफोन SE लांच करेगी।
आईफोन 5s के दाम इससे पहले भी घटाए जा चुके हैं। अमेरिका में अभी यह 450 डॉलर में मिल रहा है, बताया जा रहा है कि नया आईफोन लांच होने के बाद आईफोन 5s 225 डॉलर में मिलेगा। भारत में अभी 16GB वाला आईफोन 5s 21000 का मिल रहा है। बताया जा रहा है कि अगर दाम में कटौती की गई तो यह 12000 तक मिल सकता है।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है कि एपल अपने फोन आईफोन 5S की कीमतों में कटौती भारतीय बाजार के लिए भी करेगी या नहीं।