1 सिंतबर को डॉ अंबेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन
बिलासपुर : बिलासपुर नगर निगम में 18 गांव को जोड़कर नगरनिगम बिलासपुर का दायरा बढ़ाया गया है जिसके तहत वार्डों की संख्या बढ़ाई गई है … नया परिसीमन में वार्डों की संख्या बढ़ा कर 70 वार्ड कर दिया गया है ….इस दौरान डॉक्टर अंबेडकर नगर वार्ड को परिसीमन के दायरे में लेकर वहां तीन अलग वार्डों में स्थानांतरित कर दिया गया है. और डॉक्टर अंबेडकर के नाम विलोपित कर दिया गया है
इससे डॉ अंबेडकर के अनुयायीयो में रोष व्याप्त है इसके विरोध में एसटी ओबीसी एंड माइनॉरिटी महासंघ बौद्ध महासभा बिलासपुर बौद्ध समाज अंबेडकर युवा मंच एवं महासंघ ने संयुक्त रूप से मांग की है कि वार्ड का नाम यथावत रखा जाए
इस संबध में उन्होने 1 सिंतबर को डॉ अंबेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन करेंगे
रिपोर्ट बसंत खरे
जिला जांजगीर ब्यूरों