जूदेव टेप मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने अमित जोगी को किया बाइज़्ज़त बरी

- Advertisement -

रायपुर/दिल्ली@M4S: बारह वर्ष पूर्व हुए जूदेव टेप मामले में आज दिल्ली के रोहिणी में स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने मरवाही विधायक अमित जोगी एवं अन्य सभी व्यक्तियों को निर्दोष करार देते हुए मामले में बाइज़्ज़त बरी कर दिया।

माननीय अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमित जोगी ने कहा कि “ये सत्य की जीत है। अन्याय पर न्याय की जीत है। मैँ संतुष्ट हूँ। देश की न्याय व्यवस्था को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मेरे ऊपर से झूठे मामलों का बोझ उतारकर मुझे सम्मानजनक न्याय दिया है । ये छत्तीसगढ़ के उन करोड़ों लोगों की जीत है जिनके प्यार, आशीर्वाद और विश्वास की ताकत से सच को सामने लाया जा सका । भाजपा सरकार ने राजनितिक द्वेष एवं बदले की भावना से मुझे विभिन्न मामलों में फंसाया। मेरे परिवार को राजनीति से दूर रखने का षड़यंत्र रचा गया, लेकिन मुझे मानसिक और सामाजिक रूप से तोड़ पाने में नाकामयाब रहे। जग्गी मामले एवं जूदेव टेप मामले में माननीय न्यायालयों द्वारा मेरे बाइज़्ज़त बरी होने से उन लोगों को निराशा हुई होगी जो केवल झूठे और सनसनीखेज आरोपों के आधार पर अपनी राजनीति कर रहे हैं । अमित जोगी ने कहा कि देश की न्यायिक व्यवस्था में ऐसे कानून और नियम बनने चाहिए जिसमे झूठे आरोप लगाने वालों को भी कड़ी सजा का प्रवाधान हो”।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!