कोरबा@M4S:हमारे जांबाज सैनिकों का कार्य समाज के लिए गौरवशाली है। जहां एक
व्यक्ति अपने घर की सुरक्षा नहीं कर पाता है वहीं सैनिक के कंधों पर पूरे
राष्ट्र की सुरक्षा का दायित्व होता है। आज शौर्य दिवस के अवसर पर मैं
देश के सभी सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके शौर्य कार्यों के
लिए उन्हें सैल्यूट करता हूं।
ये बातें छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने आज
बालाजी ट्रामा सेंटर के प्रांगण में भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयोजित
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किया।
उन्होंनेे उपस्थित सभी भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को शौर्य दिवस की
शुभकामनाएं दी।
जिला सैनिक बोर्ड बिलासपुर के तत्वावधान में सर्जिकल स्ट्राइक दिवस पर
ट्रामा सेंटर परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह
चिकित्सा शिविर देश के सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवार के लिए
आयोजित किया गया था। शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला
अस्पताल कोरबा के पूर्व सीएमओ एवं बालाजी ट्रामा सेंटर के प्रमुख
चिकित्सक डॉ. पीआर कुंभकार, एनटीपीसी कोरबा के प्रबंधक मोहनलाल यादव,
छत्तीसगढ़ गौरव के संपादक किशोर शर्मा उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ सैनिक बोर्ड
के निदेशक श्री एएन कुलकर्णी ने अपने उद्बोधन में बताया कि छत्तीसगढ़ में
लगभग 7200 भूतपूर्व सैनिक निवासरत है। जिनके कल्याण एवं उनको शासन द्वारा
मिलने वाली निर्धारित सुविधाओं के लिए सैनिक बोर्ड प्रतिबद्ध है। इसी के
तहत उन्हें सभी सुविधाएं छत्तीसगढ़ में निकटतम स्थान पर उपलब्ध कराए जाने
का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर कोरबा जिले में श्री पुनीराम
चंद्रा एवं उनके परिवार को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रोत्साहन के रूप में
दिए गए 5 हजार रुपए का चेक मंच पर मुख्य अतिथि श्री ननकीराम कंवर एवं
सैनिक कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ के निदेशक श्री एएन कुलकर्णी ने प्रदान
किया। छत्तीसगढ़ शासन प्रदेश के ऐसे परिवारों को जिनका सैनिक सेवा में
महत्वपूर्ण योगदान है, उन्हें प्रदान करती हैं। कोरबा जिले के पुनीराम
चंद्रा के परिवार में दो बेटे व एक बेटी है। जिसमें दोनों बेटे सेना में
है। वहीं उनका दामाद भी सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी मुद्दे को
लेकर प्रोत्साहन एवं सम्मान स्वरूप छत्तीसगढ़ शासन ने उक्त राशि प्रदान
की है।
बालाजी ट्रामा सेंटर में भूतपूर्व सैनिकों आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर में जहां बालाजी ग्रुप अपनी नि:शुल्क सेवाएं दे रहा है। वहीं
एनटीपीसी कोरबा द्वारा सीएसआर के तहत शिविर में नि:शुल्क दवाईयों का
वितरण किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी से आए अधिकारी मोहनलाल यादव ने
बताया कि एनटीपीसी समय-समय पर सीएसआर मद के तहत ऐसे जन कल्याणकारी
कार्यों में अपना योगदान देता रहा है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भूतपूर्व सैनिक बोर्ड छत्तीसगढ़ के निदेशक एएन
कुलकर्णी ने सैनिकों के कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ में किए जा रहे कार्यों
का प्रतिवेदन पढ़ा। श्री कुलकर्णी ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य
अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया।
भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के जिला कार्यालय के प्रभारी श्री संजय
पाण्डेय ने बताया कि बिलासपुर संभाग में चांपा-जांजगीर जिले में भूतपूर्व
सैनिकों की संख्या अधिक है। जिन्हें सुविधा पहुंचाने के लिए समय-समय पर
कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन बिलासपुर के
शिवेन्द्र पाण्डेय ने किया। काफी संख्या में शिविर स्थल पहुंचे भूतपूर्व
सैनिकों व उनके परिवार के सदस्यों ने उपस्थित डॉक्टरों से स्वास्थ्य की
जांच कराया और लाभान्वित हुए
जिला सैनिक बोर्ड का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
- Advertisement -