चुनावी रैली में मोदी अजान के दौरान रुक गए कुछ देर के लिए

- Advertisement -

खड़गपुर(एजेंसी):पश्चिम बंगाल में मुसलमानों तक पहुंचने की कोशिश करते हुए एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभास्थल के समीप एक मस्जिद से अजान के दौरान कुछ देर के लिए रुक गए।

सत्तारूढ़ तणमूल कांग्रेस और माकपा-कांग्रेस गठजोड़ पर करारा प्रहार करते हुए मोदी पूरे प्रवाह में थे लेकिन अजान के दौरान उन्होंने अचानक अपना भाषण रोक दिया। यह रैली यहां बीएनआर मैदान में हो रही थी जो गोलबाड़ी मस्जिद के पीछे स्थित है।

अजान खत्म हो जाने के पश्चात मोदी ने कहा कि यह हमारी परंपरा है। हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, उनके रीति रिवाजों एवं परंपराओं का आदर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे अंदर सम्मान की भावना होनी चाहिए ताकि भारत की एकता बनी रहे। उसके बार प्रधानमंत्री ने रैली में 20 मिनट और भाषण दिया। रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

चार श्रद्धालुओं – खड़गपुर के अफताब और शेख फिरदौस तथा मिदनापुर के इम्तियाज अली और आमिर खान ने सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए मोदी की भूरि भूरि प्रशंसा की।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!