रिपोर्ट:ईश्वर राठिया
कोरबा@M4S:कोरबा में आरसीआरएस टीम के पास अजीबोगरीब छिपकली देखने के संबंध में आरक्षक किशोर तिर्की द्वारा कॉल आया टीम ने जाकर छिपकली को रेस्क्यू किया,यह छिपकली दुर्लभ प्रजाति की हिल गीको है,टरमाइट हिल गीको चॉकलेट-ब्राउन, बैंडेड और छोटे होते हैं जो आपकी हथेली में फिट होते हैं,लेकिन महीन शारीरिक विवरण और आनुवांशिक अंतर से पता चलता है कि जो माना जाता था कि एक प्रजाति अब तीन है, व्हिटेकर, सहगल और दक्षिणी दीमक हिल गीको,गहन अध्ययन के लिए गीको के फोटोग्राफस जेड एस आई भेज दिए गए हैं,वन विभाग कर्मियों की उपस्थिति में इस दुर्लभ हिल गीको को घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है,हिल गीको के सफल रेस्क्यू के लिए सह सचिव एवं आरसीआरएस टीम लीडर अविनाश यादव और आरसीआरएस टीम के देवाशीष रॉय ,गौरव गर्ग ,गौरव साहू, निकेश सदस्यो का विशेष सहयोग रहा ।
कोरबा में दिखी अजीबोगरीब छिपकली,आरसीआरएस टीम ने किया रेस्कू,छोड़ा जंगल में
- Advertisement -