कोरबा@M4S:कोरबा में एक बार एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है, पेड़ पर चढ़ा सुसाइड करने युवक, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा,पुलिस और परिजनों की समझाईश पर उतारा गया युवक को पेड़ से,युवक के पुरे ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,घटना रामपुर चौकी क्षेत्र के आईटीआई चौक बालको मुख्य मार्ग पर युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, आईटीआई बस्ती निवासी अशोक कुमार साहू मछली व्यवसाई है जो रोज सुबह आईटीआई चौक के पास दुकान लगाकर मछली बेचता है। नगर निगम का तोड़ूदस्ता टीम सुबह के वक्त कार्यवाही करने पहुची इस दौरान युवक ने विरोध किया निगम ने कार्यवाही का हवाला दिया गया। निगमकर्मियों को कुछ समझ आता इससे पहले ही युवक गले मे रस्सी लेकर सीधे पेड़ पर चढ़ गया और ड्रामा शुरू कर दिया,देखते ही देखते राहगीरों का भीड़ एकत्रित हो गया और सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी,घटना की सूचना मिलते ही रामपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और नीचे युवक उतरने घण्टों समझाइस देती रही लेकिन युवक नही मान रहा था,निगमकर्मी पुलिस और आम राहगीर पड़े से नीचे उतरने युवक को समझाते रही युवक किसी की बात नही मान रहा था। काफी समय बीत जाने के बाद युवक उसकी मां और पुलिस के कहने पर पेड़ से नीचे उतरा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली नीचे उतरते ही मां ने पहले बेटे के गले से फांसी के फंदे को बाहर निकाला उसके बाद गले लगा कर रोने लगी,नीचे उतरने के बाद युवक निगम कर्मी और कुछ लोगों पर तमाम आरोप लगाने लगाने लगा।युवक का कहना है कि निगम कर्मी बार बार परेशान करते है।जिसकी वजह से परेशान है।वही कर्ज से डूबा हुआ और पैसे नही देने पर उसका बाइक ले गए हैं,नगर निगम तोड़ूदस्ता प्रभारी योगेश राठौर ने बताया कि नगर निगम इलाके के सड़क किनारे बेजा कब्जाधारियों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।इस युवक को भी हटाने को कहा गया था लेकिन उसके बाद भी नही हटाया जा रहा था जिसे हटाने की कार्यवाही की गई है