कोरबा की गोल्डन गर्ल इंडियन शूटिंग टीम ट्रायल और रिनाउंड शूट के लिए क्वालिफ़ाई

- Advertisement -

कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ के कोरबा की गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर निशानेबाज़ श्रुति यादव ने त्रिवेन्द्रम, केरल में आयोजित की जा रही नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर-पिस्टल प्रतियोगिता में 549 अंक अर्जित करते हुए इतिहास रचा है,श्रुति यादव छत्तीसगढ़ राज्य की पहली महिला निशानेबाज़ बन गई हैं,जिन्होनें इंडियन शूटिंग टीम ट्रायल और रिनाउंड शूट के लिए क्वालिफ़ाई किया है, इससे पहले छत्तीसगढ़ के किसी पुरुष निशानेबाज़ ने भी इन ट्रायल के लिए क्वालिफ़ाई नहीं किया है,हम आपको बता श्रुति यादव पिछले तीन वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य की शूटिंग चैम्पियन रही हैं और वे राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं,यह गर्व का विषय है कि श्रुति कोरबा जिले और छत्तीसगढ़ राज्य की एकमात्र महिला निशानेबाज़ हैं जो 10 मीटर एयर-पिस्टल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप 2018 में एक बार फिर से राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और पहले भी इस प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करती रही हैं.

प्रदेश की पहली महिला शूटर

श्रुति ने अब तक छह राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर कई मेडल जीते हैं। महिला वर्ग में वह छत्तीसगढ़ से एक मात्र निशानेबाज श्रुति यादव ने पिछले साल सितंबर में आयोजित १६वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता २०१७ में भाग लेते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है। रायपुर में आयोजित इस स्पर्धा के एक ईवेंट में जहां उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है, तो दूसरे ईवेंट में रजत पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। श्रुति ने दस मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड पर निशाना लगाया और एक अन्य ईवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था।

दिल्ली ओपन: जीता था रजत

इसी माह दिल्ली में आयोजित ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी बंदूक से लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाते हुए उपविजेता का खिताब हासिल किया। अपने उम्दा प्रदर्शन से गोल्डन गर्ल कही जाने वाली शूटर श्रुति लगातार पदकों की झड़ी लगा रही और पिछली स्पर्धा में उन्होंने दस मीटर एयर पिस्टल ओपन में रजत पदक पर निशाना साधा था। बाल्कोनगर में रहने वाली श्रुति ने साउथ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन (एसडीडीआरए) के तत्वावधान में सिरीफोर्ट शूटिंग रेंज में आयोजित प्रतियोगिता में ३६७ अंक अर्जित किए थे। अपने प्रदर्शन के बूते उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और त्रिवेंद्रम नेशनल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने चुनी गई थी।

तीन साल से छग में चैंपियन

वह पिछले तीन साल से छत्तीसगढ़ में लगातार प्रदेश की शूटिंग चैंपियन हैं और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रही। उन्होंने १७वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दस मीटर एयर पिस्टल से गोल्ड पर निशाना लगाया था। इस ईवेंट की विनर रही श्रुति ने २५ मीटर स्पोर्ट्स एयर पिस्टल में भी द्वितीय स्थान के साथ रजत पदक पर कब्जा किया था। शूटिंग कॅरियर में लगातार उत्कृष्ठ प्रदर्शन से जिले के लिए मेडल का योगदान गौरव का विषय है। उन्होंने दो अलग ईवेंट में से एक पर विजेता तो दूसरे में उपविजेता का तमगा हासिल किया था। उन्हें २७वीं अखिल भारतीय जीवी मावलनकर निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने का गौरव भी प्राप्त है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!