- Advertisement -
उत्सव में शामिल हुए सांसद, संसदीय सचिव
54 ग्राम पंचायतों में बनाये गए शौचालय
कोरबा@M4S:जिले के कटघोरा विकासखंड को आज खुले में शौचमुक्त विकासखंड घोषित किया गया। ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम में कटघोरा विकासखंड के सभी 54 ग्राम पंचायत के ओडीएफ होने पर उक्त विकासखंड को जिले का पहला खुले में शौच मुक्त ब्लाक घोषित किया गया।
ओडीएफ उत्सव में मुख्य अतिथि सांसद डा. बंशीलाल महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कटघोरा की पहचान पुराने तहसील के रूप में वर्षों से है। अब यह विकासखंड खुले में शौचमुक्त ग्राम के रूप में पहचाना जायेगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गरीब के बेटे हैं और उन्होंने गरीबों, किसानों और मजदूरों के लिए योजना बनाई है। उन्होंने देश को स्वच्छ बनाने और महिलाओं को सम्मान के लिए घर-घर शौचालय निर्माण का संकल्प लिया। फलस्वरूप कटघोरा विकासखंड खुले में शौच मुक्त विकासखंड बन पाया। सांसद डा. महतों ने ग्रामीणों को नियमित शौचालय का उपयोग करने की अपील करते हुए गांव में स्वच्छता बनाये रखने तथा ग्रामीणों को शराब के सेवन से दूर रहने और शिक्षित बनने की अपील की। उन्होंने कटघोरा सहित जिले के अन्य विकासखण्ड को भी खुले में शौचमुक्त बनाने सभी की भागीदारी की अपील की।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि आज उसके विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कटघोरा विकासखंड खुले में शौचमुक्त ब्लाक घोषित हो गया है। उन्होंने सरपंचों एवं ग्रामीणों से अपील किया कि वे अपने घरों के शौचालय को स्वच्छ रखें ताकि कोई मेहमान जब घर आए और शौचालय का उपयोग करे तो शौचालय की स्वच्छता देखकर स्वच्छता की सीख ले। संसदीय सचिव श्री देवांगन ने कहा कि शौचालय बनने से गांव के नदी-नालों में भी गंदगी समाप्त होगी। पानी स्वच्छ रहेगा और आवश्यक कार्य हेतु नदी-नालों के पानी का उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने सरपंचों से आव्हान किया कि वे अपने गांव को एक माडल के रूप में विकसित करें। ग्राम पंचायत में होने वाले निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। किसी प्रकार से बिचैलिए के संपर्क में न आएं। कोई व्यवधान डाले तो अधिकारियों से लिखित में शिकायत करें।
जिला पंचायत अध्यक्ष देवी सिंह टेकाम ने कहा कि महात्मा गांधी का स्वप्न था कि देश को स्वच्छ कैसे बनाया जाए। देश के प्रधानमंत्री के अभियान के साथ घर-घर में शौचालय बन रहा है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत की ओर देश आगे बढ़ रहा है। आज कटघोरा विकासखंड खुले में शौचमुक्त विकासखंड घोषित होने के साथ जिले के दूसरे विकासखंडों के लिए भी एक प्रेरणा और आदर्श बन गया है। उन्होंने गांव में आने वाले मेहमानों और बाहरी व्यक्ति के लिए शौचालय की आवश्यकता बताई।
कलेक्टर पी. दयानंद ने इस अवसर पर कहा कि पूरी दुनिया में सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर कटघोरा विकासखंड खुले में शौचमुक्त विकासखंड बन गया यह एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने गांव में सामुदायिक शौचालय की आवश्यकता को पूर्ण करने की बात कहते हुए सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों से शौचालय की स्वच्छता एवं नियमित उपयोग हेतु सहयोग की अपील की। कलेक्टर ने कटघोरा ब्लाक को खुले में शौचमुक्त बनाने वाले सरपंचों, जनप्रतिनिधियों सहित सभी लोगों के प्रति आभार जताया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विलास संदीपान भोस्कर ने कटघोरा विकासखंड में शौचालय निर्माण के साथ ब्लाक को ओडीएफ बनाने शुरू की गई प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। उनहोंने कहा कि यह कार्य ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग के बिना संभव नहीं था। वे स्वयं प्रातः 6 बजे व रात्रि 9 बजे ग्रामीणों के बीच पहुंचकर चर्चा करते थे। उन्होंने शौचालय का नियमित उपयोग की अपील ग्रामीणों से की।कार्यक्रम में सरपंच हुए सम्मानित- कटघोरा विकासखंड को ओडीएफ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी 54 पंचायतों के सरपंचों का सम्मान किया शाल एवं श्रीफल से मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सरपंचों को दिलाई गई शपथ- कार्यक्रम में शामिल सभी सरपंचों को स्वच्छता के साथ खुले में शौच नहीं करने हेतु सामुहिक संकल्प दिलाया गया। मुख्य अतिथि सांसद डा. बंशीलाल महतों ने सरपंचों एवं उपस्थित अधिकारियों को शपथ दिलायी।