कोरबा@M4S:एनटीपीसी कोरबा में २९ अक्तूबर से ०३ नवंबर तक चलने वाले सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. एनटीपीसी की टाउनशिप में संचालित टाइनी कॉटेज के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भारत का मानचित्र बनाकर बडों को भ्रष्टाचार से दूर रहने का संदेश दिया गया. दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी के विद्यार्थियों द्वारा भ्रष्टाचार विषय पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी गई. एनटीपीसी टाउनशिप व कोरबा के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में सतर्कता जागरूकता पर चित्रशीर्षक, भाषण व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसी प्रकार, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंदिरा नगर के निवासियों के बीच जाकर ई-माध्यम से सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा व ग्रामीणों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संदेश दिया गया है.