कोरबा – त्यौहारों के सीज़न में सेब मंगाने वाला व्यापारी ठगी का शिकार हो गया। मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का है। इमलीछापर में कुसमुंडा चर्च काम्पलेक्स के सामने शशिकांत मिश्रा रहते हैं। उनकी फल की दुकान है। इसलिए उन्होंने पिछले महीने छोटे भाई बबली मिश्रा व भूषण सिंह उर्फ भोला को सेव लेने चंडीगढ़ भेजा था। वहां फ्रूट मंडी में शिवशंकर एप्पल ट्रेडर्स के नरेश आहुजा व कमलजीत आहुजा समेत एक अन्य से मुलाकात की। 20 सितंबर को नरेश से मोबाइल पर 2 लाख का सेव की डिमांड बताने पर नरेश आहुजा ने अपना खाता नंबर देकर रकम जमा करने को कहा। शशिकांत ने उक्त खाते में आईसीआईसीआई बैंक से 2 लाख रुपए ट्रांसफर करवा दिए थे। इसके बाद ट्रांसपोर्टिंग चार्ज बताकर 20 हजार रुपए और लिया। इसके बाद शशिकांत के पास फल नहीं पहुंचे। इस तरह 3 सप्ताह गुजरने के बाद शशिकांत को ठगी का पता चला। उन्होंने कुसमुंडा थाने में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने नरेश आहुजा व कमलजीत आहुजा समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।