आचार संहिता के उल्लंघन के अब तक 92 मामले दर्ज, 79 निराकृत

- Advertisement -

कोरबा@M4S:विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत कोरबा जिला के चार विधानसभा क्षेत्र रामपुर, कोरबा, कटघोरा एवं पाली-तानाखार में आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 92 मामले दर्ज किया गया है। जिसमें में से 79 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। दर्ज प्रकरण के अनुसार रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सी-विजिल के नौ, कोरबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आफ लाईन के नौ, सी-विजिल के 40, नेशनल ग्रिवेंसेस रेडेªसल सिस्टम के एक, कंपलेंट मानिटोरिंग सिस्टम सीईओ रायपुर के दो कुल 52 प्रकरण, कटघोरा विधानसभा अंतर्गत आफ लाईन के पांच, सी-विजिल के 15 कुल 20 प्रकरण, पाली-तानाखार विधानसभा अंतर्गत आफ लाईन के एक, सी-विजिल के 10 कुल 11 प्रकरण दर्ज किये गये हैं।
जिले में आचार संहिता लागू होने के साथ आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किये गये है। विधानसभा रामपुर में कुल नौ प्रकरण दर्ज हुए जिसमें मंदिर में राजनैतिक दल का झंडा लगाने, बिना घर मालिक के अनुमति के पोस्टर लगाने, रोड क्रास कर झंडा लगाने, छट्ठी कार्यक्रम में राजनैतिक प्रचार करने आदि की शिकायत की गई थी। कोरबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 52 प्रकरण दर्ज हुए जिसमें केबल आपरेटर विरूद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम का पालन नहीं करने, वाट्सअप गु्रप में भ्रम फेलाकर छवि खराब करने, सोसल मीडिया में अनर्गल पोस्ट करने, फेसबुक में अमर्यादित टिप्पणी एवं पोस्ट करने, सोशल मीडिया में वेब पोर्टल एवं लिंक वायरल करने, बिना परमिशन के पोस्टर, बैनर लगाने, नामांकन रैली में डीजे बजाने, मत पर्ची बांटने, बिना अनुमति के रैली निकालने, शराब वितरण करने, छट घाट में पोस्टर लगाने, आटो के पीछे बैनर, पोस्टर लगाने, दीपावली पर्व के आड़ में राजनैतिक पार्टियों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभित करने सामग्री का वितरण करने आदि के संबंध में शिकायत की गई।
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 20 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें आदिवासी सेवा सहकारी मर्यादित हरदीबाजार में कर्मचारी नियुक्त कर आचार संहिता का उल्लंघन करने, छुरी कला के सुलभ शौचालय, कटघोरा के बिलासपुर चैक स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर में पार्टी का झंडा लगाने बिना परमिशन के घर में झंडा लगाने, अयोध्यापुरी के कल्पना वाटिका में बकरा भात का आयोजन करने, कटघोरा बस स्टाप में पार्टी का झंडा लगाने, अस्पताल व सरकारी क्वार्टरों में झंडा लगाने, कटघोरा में शराब वितरण, शासकीय अवासीय काम्पलेक्स में पार्टी का झंडा लगाने, बिलासपुर-कटघोरा रोड में अवैध रूप से प्रत्याशी का कट आउट लगाने, अवैध रूप से शराब सप्लाई करने, गेवरा बस्ती में बिना अनुमति पोस्टर बैनर लगाने, पानी टंकी गोपालपुर पार्टी का झंडा लगाने सहित अन्य शिकायत की गई।
पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 11 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें सरकारी खंभे एवं सामुदायिक भवन में बिना अनुमति के पार्टी का झंडा लगाने आदि की शिकायत की गई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!