अब घर बैठे -बैठे 20 किमी के दायरे में भी बना सकते हैं जनरल टिकट रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, पहले पांच किमी के दायरे की थी सुविधा

- Advertisement -

कोरबा@M4S: रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब वे 20 किमी के दायरे में भी घर बैठे -बैठे जनरल टिकट बना सकते हैं। पहले यूएटीएस आन मोबाइल एप के तहत पांच किमी के दायरे में टिकट बनाने की सुविधा थी। सीमित दायरे के कारण इस योजना का अधिक से अधिक यात्री लाभ नहीं ले पाते थे। इस व्यवस्था से न केवल जनरल टिकट काउंटर की भीड़ कम होगी, बल्कि रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा।


आरक्षित टिकट की तरह जनरल टिकट बनाने के लिए रेलवे द्वारा आनलाइन सुविधा दी जा रही है। इस योजना की शुरुआत हुए वैसे तो चार साल से अधिक समय हो गया है। इस सुविधा को शुरू करने की मुख्य वजह टिकट काउंटर में भीड़ कम करने के अलावा तत्काल जनरल टिकट उपलब्ध कराना और कैशलेस प्रणाली को बढ़ावा देना भी है। पर इसमें जैसे रिस्पांस मिलना चाहिए था, उसका अभाव लगातार सामने आ रहा था। प्रतिदिन या सप्ताह में तीन से चार बार जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह बड़ी सुविधा है। पर रेलवे स्टेशन से केवल पांच किमी के दायरे में टिकट बनाने की बाध्यता के कारण यात्रियों को दिक्कत होती थी। पांच किमी से अधिक दूरी में रहने वाले यात्री चाहकर भी टिकट नहीं बना पाते थे। उन्हें प्राविधान के अनुसार पांच किमी के दायरे में आना पड़ता था।सीमित दायरे की वजह से कहीं न कहीं मोबाइल टिकट बनाने की इस योजना का लाभ यात्रियों को नहीं मिल पाता था और रेलवे के राजस्व पर इसका प्रभाव पड़ रहा था। यह व्यवस्था अकेले बिलासपुर रेल मंडल में लागू नहीं हुई हैं, बल्कि भारतीय रेलवे इसकी शुरुआत की गई है। इस नई सुविधा को लागू करने के साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील भी की जा रही है की घर बैठे इस एप के माध्यम से टिकट खरीदने की इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाएं।

अपडेट करना होगा एप
रेलवे ने यह भी सूचना जारी की है की जिन यात्रियों के मोबाइल पर पहले से यह एप डाउनलोड है, उन्हें इसे अपडेट करना होगा। वे जैसे ही अपडेट करेंगे, 20 किमी दायरे की जानकारी आटोमेटिक आने लगेगी। इसके अलावा जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे यात्री मोबाइल एप डाउनलोड कर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!