अनूप होंगे कोरबा विधानसभा से आप प्रत्याशी, प्रभारी ने की घोषणा 

- Advertisement -
कोरबा@M4S:आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी पदाधिकारियों ने राय की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे का ऐलान किया है और इसके साथ ही आज पहले चरण में 35 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी व दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में केबिनेट मंत्री गोपाल राय ने राजधानी रायपुर में पत्रवार्ता आहूत कर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। प्रत्याशियों में कोरबा विधानसभा सीट के लिए युवा तुर्क अनूप अग्रवाल का नाम घोषित किया गया है। अनूप अग्रवाल वर्तमान में आम आदमी पार्टी के कोरबा लोकसभा अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पार्टी के प्रारंभिक दिनों में अनूप अग्रवाल ने कोरबा जिले में कमान संभाली और यहां पार्टी को स्थापित व विस्तारित करने में अहम भूमिका निभाई है। जिले में उनकी टीम बेहतर तरीके से पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। उनकी अगुवाई में जिले में पार्टी की बदलबो छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा दो चरणों में लोकसभा और विधानसभा स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इसके बाद घर-घर जाबो, बदलाव लाबो संकल्प के साथ बूथ स्तर पर जाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया गया। अनूप अग्रवाल को प्रत्याशी बनाये जाने की खबर से कार्यकर्ताओं में हर्ष है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!