नई दिल्ली(एजेंसी):गुजरात के जामनगर में बीजेपी सांसद पूनम माडम एक 10 फीट गहरे नाले में गिर गईं। वो लोगों की फरियाद सुनने के लिए गईं थीं जहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा था। इस घटना में सांसद को चोटें आई हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और चोटें गंभीर नहीं हैं।
दरअसल वह एक सीमेंट स्लैब पर खड़ी थीं और अधिकारियों से बात कर रही थीं। इसी दौरान वह सीमेंट स्लैब टूट गया और वह 10 फीट गहरे नाले में गिर गईं। उनके साथ कुछ और लोग भी खड़े थे जो उनके साथ ही गड्ढ़े में गिर गए।
यह देखते ही वहां मौजूद लोगों में हडकंप मच गया और आनन फानन में पूनम व अन्य को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।