छत्तीसगढ़ को रमन मुक्त करने का दावा
कोटमी में आयोजित महाबैठक ने लिया विशाल जनसभा का रूप। 1500 लोगो को बुलावाए आये लगभग 15 हजार, कोटमी में मेले जैसा माहौल।
विधायकों को इस कार्यक्रम में नहीं आने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद राजेंद्र राय एवं सियाराम कौशिक पहुंचे।
इस दौरान जोगी के भाषण के समय अचानक तेज़ बारिश शुरू हो गयी। इस शुभ संकेत से उत्साहि जनसमूह डटा रहा। लोग खुर्सियों को अपने सर पर रखकर जोगी जी को सुनते रहे।
शायद ये देश में पहली बार होगा की किसी राजनीतिक दल के गठन के पहले ही उसके नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर मतदान कराया गया। बैठक में उपस्थित हजारों लोगों ने बकायदा वोटिंग की एवं जोगी जी के नेतृत्व में बनाने वाले नये दल और चुनाव चिन्ह पर अपने सुझाव दिये।
कोटमी घोषणा पत्र
आज 6 जून 2016 को कोटमी में हम ताकत दिखाने नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता को ताकतवर बनाने के उद्देश्य से यह संकल्प लेते हैं किरू१. यहाँ प्रदेश के कोने. कोने से पहुंचे छत्तीसगढ़ के शुभचिंतकों की सर्वसम्मति एवं मरवाही के वरिष्ठजनों के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ के अस्मिता के केंद्र बिंदुए छत्तीसगढ़ की जनता के कमिया ;सेवकद्धए प्रदेश के प्रथम मुखयमंत्री श्री अजीत जोगी जी के नेतृत्व में नए दल बनाने का निर्णय लिया गया है ।
२. नया दल छत्तीसगढ़ का अपना दल होगा ।
३. कोटमी से आज छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक नया अध्याय आरंभ होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के लोगों की किस्मत की बागडोर छत्तीसगढ़ के लोग खुद अपने हाथों में लेंगे। अब छत्तीसगढ़ के फैसले छत्तीसगढ़ में ही लिए जाएंगे।
४. नए राजनैतिक दल का मूलमंत्र होगा ष्सर्ववर्ग हितायए सर्वधर्म सुखायष्।
५. छत्तीसगढ़ में अमीर धरती गरीब लोग का अभिशाप मिटाकर ष्अमीर धरतीए अमीर लोगष् की पहचान बनाने का संकल्प लिया गया है। किसानों और मजदूरों को गरीबी से आज़ादीए युवाओं को बेकारी से आज़ादीए महिलाओं को अत्याचार से आज़ादीए व्यापारियों को सभी प्रकार के करों ;टैक्सद्ध एवं लालफीताशाही से आज़ादीए आम जनता को भ्रष्टाचारए महंगाईए प्रशासनिक आंतकवाद और सभी प्रकार के नशे और सामाजिक कुरीतियों से आज़ादी एवं प्रदेश के लोगों को झूठ और नफरत की गंदी राजनीति से आज़ादी दिलानेए छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के सहयोग सेए वर्ष 2018 के चुनाव में पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ की अपनी सरकार बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
६. देश में छत्तीसगढ़ का परचम लहराने दिल्ली में कम से कम 10 ऐसे सांसदों को भेजने का निर्णय लिया गया है जो केवल और केवल छत्तीसगढ़ के हितों को सर्वोपरि रखेंगे।
७. ग्राम आवाज़ आंदोलन के दूसरे चरण में श्री अजीत जोगी के नेतृत्व में ष्रमन मुक्त छत्तीसगढ़ष् बनाने के लिए सभी गाँवों एवं नगरों में भाजपा सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। छत्तीसगढ़ की जनता द्वारा पारित रमन सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को 1 नवंबर 2016 ष्छत्तीसगढ़ स्थापना दिवसष् के अवसर पर भारत के संविधान प्रमुख महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।
१. जोगी जी ने कहा कि समर्थन मूल्य के लिए छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों को केंद्र पर निर्भर नहीं रहना होगा। समर्थन मूल्य का फैसला छत्तीसगढ़ में ही लिया जाएगा। किसानों को सबसे उचित समर्थन मूल्य दिया जाएगा।
२. छत्तीसगढ़ को कर मुक्त प्रदेश बनाया जाएगा । राज्य की अपार खनिज सम्पदा से प्राप्त होने वाले राजस्व से राज कोष चलेगा। व्यापारियों को किसी प्रकार का कर नहीं देना होगा। आम जनता को महंगाई रुपी डायन से छुटकारा मिलेगा।
३. भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीगढ़ का नव निर्माण किया जाएगा।
जय जोहार ! मेरी कर्मभूमि मरवाही में, प्रदेश भर से आये आप सभी सहयोगियों का मैँ मरवाही का कमिया नंबर 2 यानि सेवक नंबर 2 अमित जोगी आप का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।
दोस्तों, आज हम सबके लिए एक एतिहासिक दिन है। और आज हमे कोटमी में इतिहास बनाने देने के लिए, मैँ इस मंच से प्रदेश के कुछ लोगों को ष्विशेष धन्यवादष् देने आया हूँ। हमे आज यह स्वर्णिम दिन दिखाने के लिए, कुछ स्पेशल लोगों को स्पेशल थैंक यू बोलने आया हूँ।
– हमे 16 वर्षों तक बदनाम करने के लिए धन्यवाद, क्योंकि जितना आपने बदनाम किया, छत्तीसगढ़ के लोगों ने उतना ही हमे मान दिया।
– हमे झूठा फंसाने के लिए धन्यवाद, क्योंकि आपने जितनी बार हमे फंसाया, हम हर बार और मजबूत होके उभरे।
– मुझे विधानसभा में बोलने से रोकने के लिए धन्यवाद क्योंकि इसके बाद ही मैँ विधानसभा में जनता की ओर से इतना बोला कि आप की बोलतीयाँ बंद हो गयी।
– आपने मुझे दूसरे क्षेत्रों में जाने से रोका उसके लिए धन्यवाद, क्योंकि उसके बाद मैंने इतने दौरे किये कि प्रदेश के कोने कोने से जनता के हाथ मुझे आशीर्वाद देने के लिए उठे।
– हमारे खिलाफ साजिश रचकर पार्टी से निष्कासित करने के लिए धन्यवाद क्योंकि आप ऐसा नहीं करते तो आज हम इतिहास नहीं बना रहे होते ।
– हमे काला कहने के लिए धन्यवाद क्योंकि इसके बाद हमे भारतीय और छत्तीसगढ़िया होने का और भी गर्व महसूस होने लगा ।
– बस्तर से बलरामपुर तक मेरे खिलाफ 150 मामले दर्ज करने के लिए धन्यवाद क्योंकि आप अगर ऐसा नहीं करते तो मेरी सहनशीलता कभी नहीं बढ़ती।
सरकार और विरोधियों को ष्जोगीष् पर ओवरटाइम करने के लिए धन्यवाद देता हूँ और शुभकामनाएं देता हूँ कि आगे भी हमारे विरुद्ध सीडी, डीवीडी बनाएं, जमकर आरोप लगाएं,सब जोगी ने किया है, मान लिया भैया, आप राजनीति के साधू हो और हम डाकू हैं। आप सब कुछ बोलो हमे, खूब गालियां दो, कम पड़ जाए तो बैठ के नई बना लो, हमे कोई फर्क नहीं पड़ता। अरे छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र हैं, सब सह लेंगे। हमे कुछ भी बोलो सह लेंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता पर अत्याचार नहीं सहेंगे।
रमन सिंह जी , जोगी जी ने केवल तीन वर्ष के अपने छोटे से कार्यकाल में सिमित संसाधनों से छत्तीसगढ़ के जनता के लिए थाली सजाई थी। आपने तो छत्तीसगढ़ के लोगों के मुंह से निवाला ही छीन लिया। 300 से ज्यादा किसान भाई आत्महत्या कर गए और आपको सेल्फी लेने से फुर्सत नहीं है । अरे शर्म आनी चाहिए आपको। किसानों को एक पैसा मुआवजा नहीं दिया और विदेशी खातों में अरबों जमा कर रहे हो । कोई लगाव नहीं है आपको छत्तीसगढ़ से। आपका लगाव है केवल नोट से, वोट के बदले खोट से।
रमन सिंह जी आपकी राजनीति केवल जोगी विरोधी गुट को फंड करने तक सिमित रही है। जोगी के विरुद्ध बुलवाते रहो और चद्दर ओढ़ के खीर खाते रहो। आपके पास छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का कोई विजन नहीं है। आप रमन नहीं रोबोट सिंह हैं। क्योंकि आपको रिमोट से चलाने वाले, इस प्रदेश को चलाने वाले शक्तिशाली भ्रष्ट अधिकारी हैं। जैसे रोबोट को सुनाई नहीं देता वैसे ही आपको छत्तीसगढ़ की जनता की चीखें सुनाई नहीं देती।
किसान मर रहे हैं, बेरोजगार युवा सड़कों पर मारे मारे फिर रहे हैं, व्यापारी कर के बोझ से दब रहे हैं, महिलाएं अत्याचार से परेशान है और आप और आपके मंत्री और अधिकारी छत्तीसगढ़ महतारी को लुटे जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ को लूट लूट कर अरबों का साम्राज्य खड़ा कर लिया है आप लोगों ने । और विश्वसनीय छत्तीसगढ़ कहते हैं, अरे छत्तीसगढ़ तो विश्वसनीय है लेकिन उसे चलाने वाले आप जैसे लोग अविश्वसनीय है।
हमारे विरोधियों को बताना चाहता हूँ कि हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। आज के बाद जो होगा वो केवल प्लस होगा। अरे बस्तर से बलरामपुर तक इतना प्यार और विशवास कमाया है कि किसी भी गाँव में चले जाएँ तो हजार लोग मिलने आ जाते हैं। किसी के घर भी बासी खा लेंगे लेकिन आप क्या करोगे। अब आप का क्या होगा। आपको तो रायपुर में तक कोई नहीं जानता, प्रदेश की बात तो बहुत दूर की है । आपने तो अपना सारा समय जोगी कीर्तन में निकाल दिया।
पिछले एक हफ्ते से नींद उडी हुई है आप लोगों की । सर खुजाए जा रहे हैं। आंकलन चल रहा है, बैठकों के लंबे दौर चल रहे हैं । सबके सामने बोलते हैं जोगी जी का जाना अच्छा है, जोगी के अलग होने से फायदा होगा । दोस्तों, ये सब चिंता की निशानियाँ है…..एक को अपनी सत्ता जाने की चिंता और दूसरे को अपने अस्तित्व की चिंता सता रही है। अरे भैया, आज तो हमने एक कदम ही बढ़ाया है, तो ये हाल है आपका, आज के बाद जब हम दौड़ना शुरू करेंगे तो आप का क्या होगा। इतनी बदहवासी, इतनी बौखलाहट, इतनी खलबली होगी तो कैसा चलेगा। रोज किसी को तैयार किया जा रहा है हमे बदनाम करने। लेकिन आसमान में थूकने वालों को शायद ये पता नहीं है कि पलट कर थूक उन्ही के चेहरे पर गिरेगा। दो साल रूक जाइए, छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता का करारा जवाब मिलेगा।
16 साल तक विरोधियों ने अपने फायदे के लिए जोगी केंद्रित राजनीति की , आज के बाद, छत्तीसगढ़ में बदलाव के लिए जनता करेगी जोगी केंद्रित राजनीति।
समय बदल गया है, अब बदलाव की कमान छत्तीसगढ़ की जनता ने अपने हाथों में ले ली है। छत्तीसगढ़ महतारी के गौरव के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं। बाबा गुरु घासीदास जी का दिखाया सत्य का रास्ता, चंदूलाल चंद्राकर जी का समर्पण, शहीद वीर नारायण सिंह जी का संघर्ष, मिनीमाता जी का सेवाभाव, पंडित सुंदरलाल शर्मा जी के सामाजिक समरस्ता और जोगी जी के स्वप्नदृष्टता की ताकत है हमारे पास। लाख कोशिश कर लो आप, इस ताकत के सामने नहीं टिक पाओगे ।
रमन सिंह जी , अपना बोरिया बिस्तर बांधने की तैयारी कर लीजिए, आज से, अभी से, आपकी सरकार की उलटी गिनती शुरू। आज से ठीक 900 दिन के बाद आपकी सरकार के कुशासन का अंत हम ही करेंगे ।