संतोष का बिलासपुर तबादला, उदय किरण होंगे कोरबा एसपी

- Advertisement -
कोरबा@M4S: राज्य सरकार ने शुक्रवार की देर रात प्रदेश के 8 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। तबादले में कोरबा समेत कई बड़े जिले के एसपी भी प्रभावित हुए है। कोरबा एसपी संतोष सिंह को पड़ोसी और बड़े जिले बिलासपुर की कमान सौंपी गई है। उनकी जगह अभी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही संभाल रहे आईपीएस उदय किरण को कोरबा एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह पूर्व में कोरबा एसपी रह चुके और वर्तमान में रायगढ़ एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस अभिषेक मीणा को राजनांदगांव एसपी बनाया गया है।
प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड पर आ गई है। शुक्रवार को शहर में पहुंचे दिल्ली के विधायक और आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने प्रदेश के 90 सीटों पर चुनाव लडऩे की घोषणा की। वही देर रात सरकार ने कई बड़े व प्रमुख जिलों के एसपी बदल दिए। इसे चुनाव की तैयारी के हिसाब से ट्रांसफर-पोस्टिंग माना जा रहा है। कुछ महीने बाद आचार संहिता के हिसाब से तबादले शुरू होंगे, उससे पहले सरकार अपने अनुसार अधिकारियों को बैठाने में जुट गई है।
एसपी संतोष सिंह ने 6 माह संभाली कमान
एसपी संतोष सिंह जिले में करीब 6 माह पहले तब पदस्थ हुए थे जब पूर्व एसपी भोजरम पटेल का तबादला हुआ था। तब कोरबा प्रदेश में कोयला, डीजल चोरी के लिए सुर्खियों में आ गया था ।एसपी संतोष सिंह ने अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई कराते हुए अवैध कारोबार को बंद कराया। साथ ही ऑपरेशन निजात शुरू कर उन्होंने अवैध नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जिसका असर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिलने लगा है। उनके इस अभियान से कई परिवार नशे से दूर हुए हैं, साथ ही जिले में निजात अभियान की सराहना भी हो रही है। वहीं उन्होंने पिछले दिनों सडक़ सुरक्षा के लिए हिफाजत अभियान शुरू की। कडक़ आईपीएस की लिस्ट में शामिल होने के बाद भी संतोष सिंह आमजन से सीधे जुड़े रहे। उन्होंने जिले में गुंडे और अपराधियों के लिए सख्त पुलिसिंग के साथ ही आमजन के लिए पीपुल फ्रैंडली पुलिसिंग की। इसका नतीजा है कि उन्हें बिलासपुर जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!