राशिफल 9 सितंबर: वृश्चिक राशि वालों को कार्यक्षेत्र में मिल सकती है तरक्की, तुला राशि के जातकों के लिए जोखिम भरा है समय, जानें अन्य राशियों का हाल

- Advertisement -

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। चंद्रमा वृषभ राशि में, राहु मिथुन, सूर्य सिंह, बुध कन्‍या, धनु में केतु और गुरु और मकर राशि में शनि हैं। शनि और गुरु दोनों ही वक्री गति से चल रहे हैं। यह जनमानस के लिए एक मध्‍यम स्थिति है लेकिन अन्‍य ग्रहों पर जैसे ही नज़र डालते हैं, अद्भुत स्थिति देखने को मिलती है। बहुत अच्‍छी ग्रहों की स्थिति बहुत दिनों के बाद देखने को मिल रही है। अब चीजें सम्‍भलेंगी। जनमानस के लिए पॉजिटिव होगा। वित्‍तीय, सामरिक, राजनीतिक सभी व्‍यवस्‍थाएं सुधरेंगी। लोगों में आत्‍मबल आएगा। आर्थिक और मन की स्थिति अच्‍छी होगी।

राशिफल-

मेष-अद्भुत योग का निर्माण हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार, पड़ोसी, कुटुम्‍ब,धन, सब बहुत बढि़या है। आगे बढ़ते रहें। वाणी पर नियंत्रण करें। पूंजी का निवेश न करें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-उच्‍च का चंद्रमा लग्‍न में है। शुक्र अकेला कर्क राशि में है। बुध पंचम भाव में स्‍वग्रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम अच्‍छा है। आंतरिक शक्ति बढ़ी हुई है। नायक-नायिका की भांति चमकते हुए दिख रहे हैं। जिस सरसता के लिए आप जाने जाते हैं वो बढ़ गई है। बस कंट्रोल करिएगा कि बहुत अधिक चंचलता न दिखाई पड़े। मां काली की शरण में बने रहें।

Hindustan Hindi Newsआपका शहर

होमदेशकोविड 19ई-पेपरराज्यविदेशन्यूज़ ब्रीफऑफिस@होममनोरंजनक्रिकेटखेलपॉडकास्टप्रवासी भारतीयवीडियोपंचांग-पुराणबिजनेसफोटोबोर्ड रिजल्ट्सकरियरवेब स्टोरी#AltZLifeहेल्थलाइफस्टाइलओपिनियनगैजेट्सऑटोक्राइमजोक्सअनोखीनंदनहिन्दुस्तान सिटीवायरल न्यूज़हिन्दुस्तान स्मार्ट

हिंदी न्यूज़ › पंचांग-पुराण › राशिफल 9 सितंबर: वृश्चिक राशि वालों को कार्यक्षेत्र में मिल सकती है तरक्की, तुला राशि के जातकों के लिए जोखिम भरा है समय, जानें अन्य राशियों का हाल
राशिफल 9 सितंबर: वृश्चिक राशि वालों को कार्यक्षेत्र में मिल सकती है तरक्की, तुला राशि के जातकों के लिए जोखिम भरा है समय, जानें अन्य राशियों का हाल

ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय,गोरखपुर | Published By: Saumya Tiwari
Updated: Wed, 09 Sep 2020 05:16 AM

अ+अ-
ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। चंद्रमा वृषभ राशि में, राहु मिथुन, सूर्य सिंह, बुध कन्‍या, धनु में केतु और गुरु और मकर राशि में शनि हैं। शनि और गुरु दोनों ही वक्री गति से चल रहे हैं। यह जनमानस के लिए एक मध्‍यम स्थिति है लेकिन अन्‍य ग्रहों पर जैसे ही नज़र डालते हैं, अद्भुत स्थिति देखने को मिलती है। बहुत अच्‍छी ग्रहों की स्थिति बहुत दिनों के बाद देखने को मिल रही है। अब चीजें सम्‍भलेंगी। जनमानस के लिए पॉजिटिव होगा। वित्‍तीय, सामरिक, राजनीतिक सभी व्‍यवस्‍थाएं सुधरेंगी। लोगों में आत्‍मबल आएगा। आर्थिक और मन की स्थिति अच्‍छी होगी।

राशिफल-

मेष-अद्भुत योग का निर्माण हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार, पड़ोसी, कुटुम्‍ब,धन, सब बहुत बढि़या है। आगे बढ़ते रहें। वाणी पर नियंत्रण करें। पूंजी का निवेश न करें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-उच्‍च का चंद्रमा लग्‍न में है। शुक्र अकेला कर्क राशि में है। बुध पंचम भाव में स्‍वग्रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम अच्‍छा है। आंतरिक शक्ति बढ़ी हुई है। नायक-नायिका की भांति चमकते हुए दिख रहे हैं। जिस सरसता के लिए आप जाने जाते हैं वो बढ़ गई है। बस कंट्रोल करिएगा कि बहुत अधिक चंचलता न दिखाई पड़े। मां काली की शरण में बने रहें।

मिथुन-द्वादश भाव का चंद्रमा थोड़ा चिंताकारी स्थिति का सृजन कर रहा है। मन थोड़ा परेशान रहेगा। आप चिंतित रहेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब ठीक है। बहुत परेशान न हों। भय आपका काल्‍पनिक है। आपकी खूबी है कि बहुत जल्‍दी आप किसी भी परिस्थिति से निकल जाते हैं। गणेश जी की वंदना करें। मां काली को प्रणाम करें।

कर्क-लग्‍नेश एकादश भाव में है। मंगल दशम भाव में हैं। अद्भुत योग है। आगे ही बढ़ेंगे। नायक-नायिका की भांति छाते जा रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा है। बजरंग बाण का पाठ करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

सिंह-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग होगा। राजनीतिक लाभ मिलेगा। लग्‍नेश लग्‍न में होकर इम्‍यून सिस्‍टम बढ़ा रहे हैं। शारीरिक और राजसत्‍ता पक्ष की शक्ति बढ़ा रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। प्रेम और संतान पक्ष की स्थिति मध्‍यम है। ध्‍यान रखें। पीली वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या-जोखिम से उबर चुके हैं। धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों का निर्माण होने लगा है। कोई दृढ़ निर्णय अभी न लीजिएगा। जैसे चल रहा है, चलने दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा है। व्‍यापारिक स्थिति मध्‍यम है। इसी महीने में ठीक हो जाएगी। बहुत परेशान न हों। निरंतर आगे जाएंगे। गणेश जी की वंदना करते रहें। मन पर काबू रखें। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-चंद्रमा अष्‍टम भाव में गए हैं। थोड़ा जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। लग्‍नेश की स्थिति अच्‍छी है। सम्‍भाल लेंगे। फिर भी कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार मध्‍यम से उत्‍तम की ओर है। मां काली की वंदना करते रहें। नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यापार बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर होगी। प्रेम की स्थिति मध्‍यम रहेगी। बाकी सब ठीक ठाक है। पीली वस्‍तु पास रखें। मां काली की शरण में बने रहें।

धनु-रोग, ऋण, शत्रु पर भारी पड़ेंगे। थोड़ा डिस्‍टर्ब जरूर होंगे लेकिन भारी पड़ेंगे। अच्‍छा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थ्‍िाति अच्‍छी है। व्‍यापार भी धीरे-धीरे अच्‍छे की ओर जा रहा है। बहुत जल्‍दी बहुत अच्‍छी स्थिति में आ जाएंगे। थोड़ा धैर्य के साथ चलें। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

मकर-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। जो लोग मनोरंजन, फिल्‍म, ग्‍लैमर की दुनिया से जुड़े हैं उनके लिए खुशखबरी है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। कुछ नई प्‍लानिंग करें। अच्‍छा निर्णय लें। बेहतर होगा।

कुंभ-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी का उत्‍तम योग बन रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। घर में कुछ खुशहाली का वातावरण बनेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप निरंतर आगे जाएंगे। मां काली की शरण में बने रहें।

मीन-अद्भुत संयोग बन रहा है। केवल स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नए आयाम आएंगे। प्रेम आपको प्रेरित करेगा आगे बढ़ने के लिए। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छे चल रहे हैं। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!