बिल्हा में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का रंगारंग आगाज

- Advertisement -

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं को समझने उमड़े लोग
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किया उद्घाटन, सांसद अरुण साव ने की अध्यक्षता
खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दम, रैली निकाल दिया जागरूकता संदेश

बिल्हा/बिलासपुर@M4S: भारत सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जानने के इच्छुक लोगों का हुजूम बुधवार को बिल्हा स्थित सांस्कृतिक भवन में उमड़ा। रीजनल आउटरीच ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार रायपुर द्वारा शासकीय नीतियों एवं कार्यक्रमों पर आधारित मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के हाथों हुआ। मौके पर सांसद अरुण साव बतौर अध्यक्ष मौजूद रहे। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक, नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीता डहरिया, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मोहन ढोरिया व छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी शासकीय योजनाओं से अनभिज्ञ लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाई गई कुपोषण से बचाव के उपाय, चंद्रयान, महिला अधिकार से संबंधित तस्वीरों को खास तौर पर सराहा। प्रदर्शनी में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर लगाई गई तस्वीरों की श्रृंखला पर भी उन्होंने प्रशंसनीय टिप्पणी की। उन्होंने एनडीए-टू की सरकार द्वारा हाल के दिनों में देश सुरक्षा, कश्मीर व महिला अधिकारों के क्षेत्र में किए गए प्रयास को उपलब्धि के रूप में रेखांकित किया।
सांसद अरुण साव ने कहा प्रदर्शनी में नए भारत की तस्वीर दिखती है। प्रदर्शनी में विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों से अधिक से अधिक योजना का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के कार्यान्वयन से नए भारत के निर्माण का सपना साकार हो सकेगा।
जनपद पंचायत अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक ने प्रदर्शनी में आए लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों को गांधी जी की प्रदर्शनी से प्रेरणा लेने को कहा।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार लोगों को लाभांवित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजन व धारा 370 की समाप्ति को केंद्र सरकार की उपलब्धि के रूप में उल्लेखित किया।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय रायपुर के एडीजी सुदर्शन पंतोड़े ने नेता प्रतिपक्ष व कार्यक्रम प्रमुख शैलेष फाये ने सांसद को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।


रंगोली व पेंटिंग से दिया संदेश
इस अवसर पर स्थानीय स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विविध प्रकार की रंगोली व पेंटिंग बना कर शासकीय योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान आदि के बारे में संदेश दिया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा
मौके पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से भी लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। छत्तीसगढ़ी कलाकारों के प्रदर्शन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

क्रिकेट मैच का भी होगा आयोजन
आज बिल्हा के स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय टीमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगी।

प्रदर्शनी में आज क्या
निबंध लेखन-गुरु नानक देव और सामाजिक विकास,
कबड्डी के पुरुष वर्ग का खिताबी मुकाबला
क्रिकेट मैच दोपहर दो बजे से
कविता पाठ, स्थानीय युवाओं, छात्रों द्वारा प्रश्नमंच,
भाषण स्पर्धा-प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को नुकसान

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कल
प्रदर्शनी स्थल पर शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लोगों को स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के ओर से उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
सादर।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!