- Advertisement -
बिलासपुर@M4S:पिछले दो दिनों से मौसम में अचानक बदलाव आया है और प्रदेश के अन्य कई हिस्सों के अलावा बिलासपुर में भी रुक-रुक के बारिश हो रही है..बेमौसम हुई बारिश से एक तरफ जहां तापमान में कमी दर्ज की जा रही है तो वहीं शहर में बारिश के साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं..शहर के सार्वजनिक क्षेत्रों खासकर पुराने बस स्टैंड क्षेत्र,निचली बस्तियांं और सब्जी मंडी का हाल बेहाल हो चुका है..दो दिन के बारिश ने ही जल निकासी के पुरानी समस्या को एक बार फिर से सामने ला दिया है..आलम यह है कि शहर में जगह-जगह कीचड़ और जल भराव जैसी स्थिति बनी हुई है और निगम प्रशासन खामोश बैठा नजर आ रहा है..शहर में अभी तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी भी चल रही है जिससे जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है..मौसम विभाग की माने तो ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक एक द्रोणिका बना है,जिसके प्रभाव से मौसम में अचानक बदलाव आया है..आपको जानकारी दें कि मार्च के पहले हफ्ते में ही इस वर्ष गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे और तापमान मार्च महीने में ही 40 डिग्री के आसपास तक पहुंच गया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से मौसम में आये अजीबोगरीब बदलाव के कारण लोगों को गर्मी के बढ़ते प्रभाव से फिलहाल राहत जरूर मिली है…