लंदन(एजेंसी):ब्रिटेन में एक दंपति के दो जुड़वां बच्चे हैं मगर इनमें दो साल का अंतर है। यह मजाक नहीं बल्कि आईवीएफ तकनीक का करिश्मा और ईश्वर का नायाब तोहफा है। दोनों ही बच्चे स्वस्थय हैं। छोटा बेटा हूबहू बड़े भाई जैसा ही है और ब्रिटिश दंपति इन्हें प्यार से ‘बिग ट्विन’और ‘लिटिल ट्विन’ नाम से पुकारते हैं।
लीसेस्टर में रहने वाले रिचर्ड और रशेल बेस्ट को कुछ साल पहले तक कोई संतान नहीं हो रही थी। अब उनके दो जुड़वां बेटे हैं ओलिवर और इसैक। ओलिवर की उम्र दो साल है जबकि इसैक एक महीने के हैं। उम्र में अंतर की वजह से इन्हें जुड़वां मानना थोड़ा कठिन है लेकिन तकनीकि रूप से ये जुड़वां ही हैं। क्योंकि दोनों एक ही भ्रूण का हिस्सा हैं। बेस्ट दंपति ने बच्चे के लिए आईवीएफ तकनीक की मदद ली थी। ओलिवर के दौरान डॉक्टरों ने भ्रूण के एक हिस्से को फ्रीज कर दिया था।
दूसरे बेटे से परिवार हुआ पूरा
रशेल बताती हैं इसैक के आने से हमारा परिवार पूरा हो गया। संतान न होने से निराश उन्होंने आईवीएफ तकनीक की मदद ली। सात बार नाकामी हाथ लगी। इस दौरान रशेल ने तीन बच्चों को गर्भ में ही खो दिया। आठवीं बार डॉक्टरों ने भ्रूण को दो हिस्से में बांटा। एक हिस्से से गर्भाधान कराया और दूसरे को फ्रीज कर दिया। 22 मार्च 2014 को रशेल मां बनीं और ओलिवर पैदा हुआ। एक साल बाद रिचर्ड और रशेल ने तय किया कि जिस भ्रूण से बेटा मिला है उसके दूसरे हिस्से को भी जन्म का अधिकार मिलना चाहिए। रशेल ने नौवीं बार प्रयास किया और इस बार भ्रूण के दूसरे हिस्से से इसाक का जन्म हुआ ओलिवर से ठीक दो साल बाद। इसैक को 22 मार्च को ही पैदा करने की कोशिश की गई थी लेकिन वह पांच दिन पहले ही दुनिया में आया। बेस्ट दंपति इन्हें प्यार से ‘बिग ट्विन’और ‘लिटिल ट्विन’ पुकारते हैं।
जुड़वों वाली बात भी
रशेल बतातीं हैं कि दोनों में सिर्फ उम्र का अंतर है लेकिन सूरत सिरत से ये एक ही हैं। यादगार के लिए ओलिवर की हर महीने की तस्वीरें निकाली गईं थीं। इसैक अपनी उम्र में हू-ब-हू ओलिवर के जैसा ही दिखता है।
रिचर्ड बताते हैं ओलिवर भी इसैक से जुड़वां भाई की ही तरह प्यार करता है। वह उसके बेड के पास जाता है, गले लगाने की कोशिश करता है। जब इसैक रोता है तो उसे चुप कराने का प्रयास करता है।