मुंबई(एजेंसी):प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज शराब व्यापारी विजय माल्या को आईडीबीआई बैंक से मिले 900 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के सिलसिले में पूछ-ताछ के लिए तलब किया और किंगफिशर एयरलाइन्स के एक वरिष्ठ कार्यकारी से पूछताछ की।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि माल्या को 18 मार्च को यहां निदेशालय के जांचकर्ताओं के सामने तलब किया गया है। उन्होंने कहा, माल्या को आईडीबीआई मामले में मनी लॉन्ड्रिंग निवारक अधिनियम के प्रावधानों के तहत तलब किया गया है।
सूत्रों ने कहा कि माल्या को अपने वित्तीय ब्योरे के संबंध में दस्तावेज सौंपने के लिए कहा गया है। माल्या को उस दिन सम्मन जारी किया गया जिस दिन बंद पड़ी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइन्स के मुख्य वित्त अधिकारी ए रघुनाथन यहां बैलार्ड पीयर क्षेत्र में स्थित निदेशालय के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया।
निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा, हमने रघुनाथ को तलब किया था और वह सुबह हमारे सामने उपस्थित हुए। उन्होंने कहा, उनसे पूछताछ महत्वपूर्ण है ताकि विभिन्न वित्तीय सौदों के संबंध में जानकारी मिल सके क्योंकि उनमें से कई रघुनाथन के व्यक्तिगत अधिकार क्षेत्र के हैं।