हैवी ब्लास्टिग से  आर्यन पब्लिक स्कूल का कार्यालय हुआ क्षतिग्रस्त, बड़ी घटना टली

- Advertisement -

रिपोर्ट:राजेश साहू 
 
कोरबा@M4S:कोरबा में एस. ई. सी.एल.दीपका  प्रोजेक्ट द्वारा किये जा रहे हैवी ब्लास्टिग के कारण हरदीबजार  के शांतिनगर में स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल के संचालक  अजय कुमार दुबे  का कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गया है, हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, बताया जा रहा है उस समय अजय कुमार दूबे और  कोई स्टाफ कार्यालय में मौजूद नहीं थे, नहीं तो बड़ी  दुर्घटना हो सकती थी, ब्लास्टिंग  के कारण गिरे छत के कारण  टेबल का, ग्लास, कुर्सी, कंप्यूटर व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए हैं,हम आपको बता दे की इस  संबंध मे  अजय कुमार दुबे  के द्वारा और  ग्रामीणों के द्वारा भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व  एस. ई. सी एल प्रबंधन से शिकायत की जा चुकी है,

लेकिन  आज तक कोई एहतियात नहीं बरता जा रहा है,यह कोई पहली घटना नहीं है,  हरदी बाजार क्षेत्र में आए दिन ब्लास्टिंग से कई  मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं,कल रात ही बस्ती निवासी  बजरंग जयसवाल का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया,साथ ही कई  बोर धंस गए हैं और  पानी का जल स्तर भी गिर रहा है, इसके बावजूद न तो ग्रामवासियों को किसी तरह क्षति पूर्ति राशि दी जा रही है,न ही एसईसीएल प्रबंधन के ऊपर ठोस कार्यवाही की जा रही है,ऐसे में समस्त ग्रामवासीयो का  सब्र का बांध  कभी भी फूट सकता है, जो कि एक बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है,जिसकी समस्त जबाबदारी जिला प्रशासन और  एस ई सी एल प्रबंधन की होगी,इस संबंध में एस ई सी एल दीपका के ज़िम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है।   

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!