Merge
कोरबा@M4S:कोरबा में संचालित कोल पिच फैक्ट्री हिमाद्री कैमिकल्स के गोदाम में सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गई, आग की भयावहता का अंजादा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग को बुझाने के लिए ८ दमकल वाहनों की मदद ली गई, गोदाम में कोल पिच के बोरे पड़े हुए थे जबकि जिस कोल पीच की बात कही जा रही है वो काफी खतरनाक कैमिकल्स है,इसके खुले में होने से लोगो के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है, इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है, लिहाजा क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण मंडल ने पहले ही नोटिस जारी कर उनके अवैध गोदाम को बंद करने कहा था, आग किन परिस्थितियों में लगी है,अब आगजनी का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर पर्यावरण संरक्षण मंडल ने डायरेक्शन जारी करने की बात कही है लेकिन नियमों पर ताक पर रख अवैध गोदाम संचालित करने को लेकर विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।
हिमाद्री केमिकल की गोदाम में लगी भीषण आग देखिए VIDEO
- Advertisement -