- Advertisement -
कोरबा – हाथियों के हमले से लगातार हो रही मौत ने ग्रामीणों के साथ-साथ प्रषासनिक हलकों में भी हलचल पैदा कर दी है। बीते 18 दिनों में 6 ग्रामीणों की मौत के बाद अब प्रषासन एक बार फिर हरकत में आ गया है। जिला कलेक्टर पी दयानंद अब ग्रामीणों बीच पहुंच उनहे हाथियों से बचाव के लिए जागरूक होने की बात कह रहे है। कलेक्टर ने ग्रामीणों को हर संभव प्रषासनिक मदद का भरोसा दिया है।
दरअसल हाथियों की आमद को रिहायषी इलाकों में रोकने में वन विभाग लगातार नाकाम साबित हो रहा है। बुधवार की सुबह कलेक्टर पी दयानन्द, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ,वन मंडल अधिकारी विवेकानन्द झा द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया। इस दौरान करतला विकास खंड के ग्राम पीडिया तथा ग्राम पंचायत मदवानी के अंतर्गत बर डाँड़ में घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही हाथी से मृत सदस्यों के परिवारों से एवम् क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात कर बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई।
कलेक्टर पी दयानन्द ने ग्राम के सरपंच एवम् सचिव को ग्रामसभा आयोजित कर हाथी से बचने आवश्यक उपाय हेतु प्रस्ताव पारित करने, गांव में लगातार मुनादी कराने, दीवार लेखन से सूचित करने के निर्देश दिये।। उन्होंने ग्रामीणों को अपनी जान माल की रक्षा के लिए सतर्क रहने की अपील भी की।। ग्राम पीडिया में मृतक मुखीराम और बर डाँड़ में मृतिका समुद्री बाई के पति हेतराम से कलेक्टर ने भेंट कर सभी प्रकार की सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया!