हाथियों का दल गांव में घुसा ग्रामीणों में हडकम एक ग्रामीण गंभीर

- Advertisement -

पोड़ीउपरोड़ा@m4s:केन्दई वन परीक्षेत्र के कोरबी रेंज में शनिवार रात 8:00 बजे हाथियों के झुंड गांव के अंदर गुस आई जिसके कारण पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया ग्रामीण अपना घर छोड़कर इधर-उधर भागने को मजबूर हैं ग्रामीण इन्द्रपाल ने बताया कि दिन शुक्रवार लगभग 3:00 बजे प्रभारी डी एफ ओ जितेंद्र उपाध्याय के पूरी टीम को खुरुडाड के मोहल्ले में दिनदहाड़े हाथियों के झुंड ने घेर लिया था जिसमें केंदई रेंजर की मुश्किल से जान बची, दो हाथियों के मौत के बाद से हाथी आक्रामक हो रखे हैं, इस क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने डेरा बना रखा लगभग एक दर्जन ग्राम के लोग दहशत मैं है, ग्राम कुल्हरीया से हटने के बाद कोरबी के ओडारबहरा जंगल मैं डेरा जमा रखा है जबकि जंगल में निवासरत दो तीन ग्रामीणों के मकानों को शुक्रवार रात को तोड़फोड़ करते हुए आज शनिवार रात्रि को 8:00 बजे हाथियों के झुंड ने कोरवी पारा ग्राम में धावा बोल दिया जिस कारण महिला पुरुष अपने छोटे-छोटे बच्चे लेकर ठंडी में ठिठुरते हुए इधर-उधर भागने लगे, उसी बीच हाथियों के समीप रतीराम पिता रामशरण उम्र 30 वर्ष जाति सारथी हाथियों के झुंड के सामने आ पहुंचा, जिसे दनतेल हाथी ने अपने सुड में पकड़ के पटक दिया, जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आई हैं जिसे ग्रामीणों की मदद से पोड़ीउपरोडा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है ग्रामीणों का कहना है कि हाथी 40, 45 के संख्या में दो झूड में हैं एक झून झोरखीपारा है तो दूसरा झूठ खजूरपारा की ओर होने की बात कही जा रही है उड़नदस्ता हाथी मित्र की टीम मौके में पहुंची हुई है ग्रामीणों के साथ हाथियों पर नजर रखी जा रही है कोरबी रेंज के बिडगाड नागेंद्र जयसवाल ने बताया कि हाथियों पर निगरानी रखी गई है साथ ही ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि सावधानी बरतते हुए अपना ध्यान रखें, घायल रतिराम को उपचार हेतु पोड़ीउपरोडा हॉस्पिटल भेज दी गई है वन कर्मियों का टीम हाथीप्रभावित क्षेत्र में तैनात है,

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!