हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन 5444 प्रकरणों का हुआ निराकरण लोक अदालत में 14 करोड़ रुपए से अधिक का मुआवजा राशि अवार्ड पारित किया गया

- Advertisement -

कोरबा@M4S:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा एवं छत्तीसगढ़  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा जिला एवं तहसील स्तर पर हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में सभी मामलों से संबंधित छह हजार 773 प्रकरण  रखे गए थे जिसमें से पांच हजार 444 मुकदमों का समझौते के आधार पर निराकरण किया गया। लोक अदालत में  कुल 16 मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में 91 लाख 95 हजार सहित  कुल प्रकरणों में 14 करोड़ 27 लाख 81 हजार 501 रुपए का मुआवजा राशि अवार्ड पारित किया गया।

नालसा थीम सांग ‘न्याय सबके लिये’ के साथ हाईब्रीड नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकण कोरबा बी पी वर्मा के आतिथ्य में एवं विशिष्ठ अतिथि गणेश कुलदीप, अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ कोरबा, बी. के शुक्ला सदस्य छ.ग. राज्य विधिज्ञ परिषद बिलासपुर, बी. राम, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, अपर सत्र न्यायाधीश कु. संघपुष्पा भृतलहरी,   वंदना वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरबा, अति. मुख्य न्यायिक मजि. आर. एन. पठारे, न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी कोरबा हरीश चंद्र मिश्र, न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी कोरबा बृजेश राय दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!