कोरबा@M4S:कोरबा के कटघोरा वनमंडल के वन परिक्षेत्र केंदई के कुल्हरिया जंगल में बीमार हाथी की मौत के मामले में 3 सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है। इसका अध्यक्ष अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी एसके सिंह को बनाया गया है। मामले में 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है। टीम के 16 जनवरी को आने की संभावना है। 45 हाथियों का दल अभी भी केंदई व एतमानगर परिक्षेत्र में उत्पात मचा रहा है।
बता दें कि वन परिक्षेत्र केंदई में 2 महीने से हाथी घूम रहे हैं। पहले धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। अब भोजन की तलाश में गांव में घुसकर मकानों को तोड़ने लगे हैं। 28 दिसंबर को कुल्हरिया गांव के पास पहाड़ के नीचे दलदलनुमा खेत में हाथी घायल हालत में मिला था। पहले यह माना जा रहा था कि हाथी दलदल में फंस गया है, लेकिन बाद में पता चला कि उसके एक पैर में चोट थी। इसकी वजह से हाथी बैठा तो उठ ही नहीं पाया। बीमार होने के कारण जब तक वन अमला इलाज कराता तब तक उसकी मौत हो गई। जानकारी के बाद भी बाहर से डॉक्टर नहीं बुलाए गए। मामले में लापरवाही मानते हुए डीएफओ डीडी संत को निलंबित कर दिया गया था। साथ ही पीसीसीएफ अतुल कुमार शुक्ला व सीसीएफ वन्य प्राणी पीके केसर को नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि वन विभाग के पास हाथी अगर बीमार पड़ जाए तो कोई डॉक्टर नहीं है। यह स्पष्ट हो गया है कि हाथी बीमार था। जंगल के भीतर अगर हाथी फंस जाए तो उसे निकालने के लिए कोई साधन विभाग के पास नहीं है। इसके बाद भी बड़े अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम मातिन में मेडिकल इमरजेंसी की सूचना पर गांव जा रही डायल 112 की टीम को हाथियों के रास्ते में होने से रुकना पड़ा। पुलिस व वन विभाग की टीम पहुंची तब कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
हथनी की मौत मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित
- Advertisement -