- Advertisement -
कोरबा@M4S:बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने हत्या के मामले में अच्छी विवेचना के कारण आरोपियों को आजीवन सश्रम कारावास की सजा मिलने पर दीपका थाने में पदस्थ तत्कालीन एएसआई सुरेश जोगी को पांच हजार रुपए के नगद इनाम से पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है।
जानकारी के अनुसार दीपका थानांतर्गत ग्राम गोबरघोरा में 7 अक्टूबर 2019 को तीन बजे के लगभग जमीन बंटवारे की बात को लेकर ग्राम गोबरघोरा निवासी सोनहाराम रोहिदास उम्र 45 को खेत जाते वक्त रास्ते में रोककर टंगिया एवं रॉड से हमला कर उसकी नृशंस हत्या उसके भतीजा द्वय सुरीतराम रोहिदास और मूरितराम रोहिदास ने कर दिया था। उस दौरान तत्कालीन दीपका टीआई हरिशचंद्र टांडेकर के निर्देशन में एएसआई सुरेश जोगी ने इस मामले में बारिकी से विवेचना करते हुए आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 200/19 धारा 323, 302, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विचारण के लिए प्रथम अपर सत्र न्यायालय कटघोरा में प्रस्तुत किया था। इस प्रकरण में न्यायालय ने विवेचक के द्वारा की गई विवेचना को उत्तम मानते हुए आरोपियों को धारा 302, 34 भादवि में आजीवन कारावास एवं 5-5 हजार अर्थदंड तथा धारा 323 भादवि में छह-छह माह का कारावास व एक-एक हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है।
0000