सड़क निर्माण और मरम्मत के कामो की हुई समीक्षा, कलेक्टर ने ली बैठक कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए तेजी से कराये जायें सड़कों के काम: कलेक्टर कौशल

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरोना संक्रमण के बाद के हालातों में भी जिले की खराब हो चुकी सड़कों के निर्माण तथा मरम्मत के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने अपने प्रयास कम नहीं किये हैं। उन्होंने आज फिर एनएच पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, स्टेट पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई सहित राज्य सड़क विकास निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर सड़क निर्माण तथा मरम्मत के कामों को जल्द से जल्द कराने पर गहन विचार विमर्श किया। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पतरापाली-कटघोरा तथा कोरबा-चांपा मार्ग सहित चार सड़कों की मरम्मत के लिए मिली स्वीकृति के आधार पर निविदा भी खोलकर कार्यकारी एजेंसी तय कर काम शुरू करा दिया गया है। कलेक्टर ने इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए तेजी से समय सीमा में काम पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सड़क निर्माण एवं मरम्मत के काम में लगे सभी कामगारों को एक ही स्थान पर शिविर में रखा जाये। इस दौरान काम करने वाले सभी कामगार कोविड-19 के नियंत्रण के लिये जारी शासकीय दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे। उनके रहने, खाने-पीने आदि सभी व्यवस्थाएं निर्धारित स्थान पर ठेकेदार को ही करनी होगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले सभी कामगारों के लिए सूची तैयार कर उनकी पूरी जानकारी रखें। श्रीमती कौशल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले सभी कामगारों का सबसे पहले सूची अनुसार सत्यापन कर कोरोना संक्रमण की जांच कराई जाये। ऐसे सभी कामगारों को स्थानीय लोगों से बिलकुल अलग रखा जाये। सभी की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें सड़क निर्माण के काम में लगाया जाये।
अधिकारियों ने बताया कि एनएच 149 बी के तहत चांपा से कोरबा 38 किलोमीटर और कटघोरा से कोरबा 32 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। राष्ट्रीय राजमार्ग के एलाइनमेंट में नहीं आने वाले क्षतिग्रस्त सड़क खंडों को लोक निर्माण विभाग या नगर पालिक निगम द्वारा मरम्मत कराया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि एनएच 149 बी के एलाइनमेंट में नहीं आने वाले गोपालपुर से हसदेव बराॅज दर्री तक के 9.2 किलोमीटर क्षतिग्रस्त मार्ग को नगर पालिक निगम द्वारा ठीक कराया जा रहा है। इसी प्रकार कटघोरा से गोपालपुर तक के 12 किलोमीटर के मार्ग में छुरी शहर के ढाई किलोमीटर अति क्षतिग्रस्त भाग को लोक निर्माण विभाग द्वारा ठीक कराया जा रहा है। शेष साढ़े नौ किलोमीटर मार्ग के लिए प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजा गया है।
बैठक में अधिकारियों ने यह भी बताया कि एनएच 130 बिलासपुर-कटघोरा मार्ग पर पतरापाली से कटघोरा तक का भाग कोरबा जिले की सीमा में है। इस मार्ग पर पाली शहर की ढाई किलोमीटर सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग के एलाइनमेंट में शामिल नहीं है। इस ढाई किलोमीटर सड़क की मरम्मत लोक निर्माण विभाग द्वारा कराई जा रही है। इस मार्ग पर पाली से कटघोरा होते हुए अंबिकापुर नेशनल हाइवे तक अलग-अलग खंडों में सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है। पतरापाली से कटघोरा तक की सड़क की मरम्मत लगभग पांच करोड़ रूपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कराई जा रही है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि हरदीबाजार से तरदा, सर्वमंगला होकर इमलीछापर तक 27.19 किलोमीटर बाईपास सड़क के लिए प्रस्ताव एसईसीएल कुसमुंडा एवं गेवरा को भेजा गया है। एक सौ 99 करोड़ 20 लाख रूपयेे की लागत से यह सड़क दो भागों में बनेगी। सड़क का पहला साढ़े पांच किलोमीटर का भाग फोरलेन होगा और अन्य लगभग साढ़े इक्कीस किलोमीटर का भाग टू लेन होगा। इस सड़क के बन जाने से कुसमुंडा और गेवरा खदानों से सर्वमंगला होते हुए कोरबा, चांपा, अंबिकापुर एवं बिलासपुर की ओर कोयला परिवहन की सुविधा मिल सकेगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!