कोरबा@M4S:स्वच्छता अभियान जन-जन का अभियान है। स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं। स्वच्छता से बीमारी को भगाया जा सकता है। परिवेश को सुंदर बनाया जा सकता है। यह तभी संभव है जब बच्चे, बूढ़े और जवान स्वच्छता को अपनी आदत बनाएँगे।
उपरोक्त विचार शा.मध्यमिक शाला लाटा में २६ सितंबर को आयोजित स्वच्छता अभियान के दौरान एनटीपीसी कोरबा के अपर महाप्रबन्धक श्री रामकुमार साहू ने व्यक्त किए।
इस अवसर पर रैली निकाल कर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। बच्चे स्वच्छता से संबंधित नारे लगाते हुए चल रहे थे। बच्चों के लिए स्वच्छता के संबंध में प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिसके विजेताओं को श्री एस के केशकर, अपर महाप्रबन्धक, श्री श्याम कुमार शर्मा, सहायक प्रबन्धक एवं श्री हीरालाल साहू, श्री आर के जोगी द्वारा पुरुस्कार दिया गया।
इसी क्रम में एनटीपीसी द्वारा सभी विद्यार्थियों को स्वछता संबंधी कार्टून आधारित पुस्तक भी भेंट किया गया । १५ सितंवर से सुरू हो कर ०२ अक्टूबर तक चलने वाले च्च्स्वछता-ही-सेवाज्ज् कैम्पेन के तहत एनटीपीसी कोरबा द्वारा स्वछता जागरूकता संबंधी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए है ।
शा.मा.शाला के प्रधान पाठक श्री दिनेश कुमार नाईक, सुश्री रजनी मिंज, श्रीमति रजनी दुबे, श्रीमति रिया रिक्षारिया उपस्थित थे।