कोरबा@M4S: शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा में स्वच्छता पखवाड़े की गतविधियों का आयोजन व्याख्याता संजय कुमार साहू के नेतृत्व में आयोजन किया गया ।
15 सितंबर को प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान में आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गयाा। जिसमें प्रतिभागी बच्चों के नाम की घोषणा की गई । निबंध स्लोगन, कलाकृति एवं मॉडल निर्माण अपना स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था प्रमुख प्रभारी प्राचार्य दीपक कुमार लहरे ने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी । साथ ही शपथ लिया गया कि नित हाथ धोकर ही खाना खाएंगे । इसके लिए एक नई परंपरा को प्रारंभ किया गया कि जिस भी बच्चें का जन्मदिन होगा उसे शाला परिवार की तरफ से ग्रीटिंग कार्ड दिया जाएगा और बदले में वे छात्र शाला को साबुन दान करेंगे। इस प्रकार साबुन बैंक का निर्माण भी शाला में किया गयाा। इस कार्यक्रम में एसएमडीसी अध्यक्ष चंद्रहास राठौर एवं विधायक प्रतिनिधि रमेश अहीर के अलावा श्रीमती कुंती मिंज, एस के राठौर, एस एस राठौर, एम के लहिमोर, एस के साहू, आर आर श्रीवास, डी के पात्रे , आर पी सारथी, नन्द कुमार डहरिया, अविनाश कौशिक, अविनाश कुमार पैकरा, दीप्ति सोनी, रविकांत, अशोक जायसवाल, सतीश साहू की उपस्थिति रही।