स्कूटी सवार महिला अधिवक्ता को ट्रेलर ने कुचला, आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया चक्का

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा शहर के भीतरी मार्गों में भी भारी वाहनों की तेज़ रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, बुधवार की दोपहर बुधवारी बाज़ार स्थित जैन चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार महिला अधिवक्ता को अपनी चपेट में ले लिया, हादसे में महिला अधिवक्ता की मौका पर ही दर्दनाक मौत हो गई, हादसे की खबर मिलते ही जिला अधिवक्ता संघ घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने मौके पर वाहन मालिक को बुलाने की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया, दुर्घटना के बाद आरोपी चालक मौके पर वाहन छोडक़र भाग निकला, मृत महिला अधिवक्ता का नाम सुनीता साहू बताया जा रहा है,जो बुधवारी से सीएसईबी चौक की ओर जा रही थी, जैन चौक के विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर ने कुचल दिया, हादसे के बाद मौका स्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई है, आक्रोशित अधिवक्ता और बुधवारी बाज़ार के सब्ज़ी व्यापारी शव को घटना स्थल लाने की मांग कर रहे है,साथ ही
मृतिका के परिजनों को 25 लाख देने की मांग प्रशासन की है,भारी वाहन पर प्रतिबंध लगाने कर रहे प्रदर्शन जारी,लगभग तीन घंटे से सड़क जाम होने से लोगो को परेशानी उठानी पढ़ रही है,मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस,तहसीलदार,अपर कलेक्टर आक्रोशित लोगो को शांत कराने का प्रयास कर रहे है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!