- Advertisement -
हितग्राहियों को बांटा स्मार्ट फोन, मुख्यमंत्री ने जिलेवासियों को दी 76 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
कोरबा@M4S:स्मार्ट फोन से लोगों के जीवन में परिवर्तन आएगा। स्मार्ट फोन से संचार क्रांति को बढ़ावा मिलेगा। मोबाइल के सहारे लोग घर बैठे विभिन्न काम कर सकेंगे। कोरबा ने तेजी के साथ विकास किया है। 1 हजार करोड़ के खनिज न्यास मद का खर्च कोरबा में ही किया गया है। जिससे कोरबा विकास की एक नई दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है।
उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थिएटर में आयोजित मोबाइल तिहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। जिला प्रवास के दौरान सूबे के मुखिया ने जिलेवासियों को 76 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है। जिले में 1 लाख 30 हजार लोगों को स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत भी मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को मोबाइल बांटकर किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से चमत्कारी परिवर्तन आया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद से श्री मोदी ने खनिज न्यास का पैसा खनन क्षेत्र में ही खर्च करने का प्रावधान बनाया है। जिसके तहत खनन क्षेत्रों का समुचित विकास खनिज न्यास मद से हो रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को 18 माह के एरियर्स का भुगतान 6 किश्तों में 3300 करोड़ रुपए किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने धान का समर्थन बढ़ाकर किसानों को सौगात दी है। 1550 धान का समर्थन मूल्य 200 रुपए बढ़ा दिया गया है। 300 बोनस की सौगात भी किसानों को दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति आदिवासियों की चिंता करते हैं। आदिवासियों के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ सरकार करती रही है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने से पहले तेन्दूपत्ता 450 रुपए प्रति बोरी थी अब यह 2 हजार रुपए प्रति बोरा तक हो चुका है। डीएमएफ कोरबा जिले की स्थायी संपत्ति है। जैसे-जैसे रायल्टी बढ़ेगी फंड भी बढ़ेगा। कोरबा का एजुकेशन हब दंतेवाड़ा की तर्ज पर आदिवासी पिछड़े बच्चों की शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
जिले में मोबाइल वितरण का शुभारंभ करने के साथ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उनके द्वारा 26 करोड़ 51 लाख रूपये के 41 कार्यों का शिलान्यास, 46 करोड़ 87 लाख रूपये के 16 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान आठ हजार 257 हितग्राहियों को दो करोड़ 46 लाख रूपये की लागत वाली विभिन्न सामग्रियों का भी वितरण किया। मोबाइल तिहार में मुख्यमंत्री कोरबा के हितग्राहियों को स्मार्टफोन वितरित करने के साथ 8 हजार 257 हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजना की सामग्री से लाभान्वित किया। छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना (स्काई) अन्तर्गत कोरबा जिले में कुल एक लाख 30 हजार 497 हितग्राहियों को स्मार्टफोन दिए जायेंगे। योजना में सर्वप्रथम शहरी क्षेत्र के सभी नगरीय निकायों के सभी 133 वार्डों के 28 हजार 15 हितग्राहियों को मोबाइल दिया जाएगा,
जब मुख्यमंत्री ने सिखाया सायरा बेगम को सेल्फी लेना
कोरबा जिला मुख्यालय में घंटाघर मैदान पर आयोजित मोबाइल तिहार में उपस्थित जनसमुदाय के चेहरों पर एक साथ लंबी मुस्कान फेल गई जब प्रदेश के मुखिया डा. रमन सिंह ने सायरा बेगम को सेल्फी लेना सिखाया। सायरा बेगम कोरबा की निवासी हैं और आज उन्हें मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के हाथों नया मोबाइल मिला है। मंच पर मोबाइल ग्रहण करते ही उसके पैकेट को जल्दी से खोलकर मोबाइल हाथ में लेकर सायरा बानों ने मुख्यमंत्री डा. सिंह के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। दो तीन बार में भी जब वे सेल्फी लेने में सफल नहीं हुईं तो मुख्यमंत्री डा. सिंह का ध्यान सायरा बेगम की तरफ गया। उन्होंने कार्यक्रम की व्यस्तता को देखते हुए सायरा बेगम को अपने नजदीक बुलाकर उनसे मोबाइल अपने हाथ में लिया और सायरा बेगम को सेल्फी लेना सिखाया। मुख्यमंत्री ने इसके बाद मोबाइल को अलग-अलग कोणों पर घुमाते हुए सायरा बेगम के साथ तीन सेल्फी खींची और मोबाइल सायरा को दे दिया। यह वाक्या देखकर उपस्थित जनमानस के चेहरे पर खुशी फैल गई और सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सायरा का उत्साह वर्धन किया।