- Advertisement -
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है। BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि गांगुली ने पद नहीं छोड़ा है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कन्फर्म किया है कि गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। दरअसल गांगुली ने अपने ट्वीट में नई पारी की शुरुआत की बात की है, जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने बीसीसीआई चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है।
एएनआई के मुताबिक जय शाह ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के पद से सौरव गांगुली ने इस्तीफा नहीं दिया है।’ गौरतलब है कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद का तीन साल का गांगुली का कार्यकाल इसी साल सितंबर में खत्म होना है। गांगुली ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘2022 में मेरी क्रिकेट के साथ यात्रा 30 साल की हो गई, जो मैंने 1992 में शुरू की थी। इसके बाद से क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है।’
गांगुली ने आगे लिखा, ‘सबसे अहम क्रिकेट ने मुझे आप सबका सपोर्ट दिया है। मैं हर एक शख्स को शुक्रिया कहना चाहता हूं जो भी मेरे इस सफर में मेरे साथ रहे, जिन्होंने मुझे सपोर्ट दिया, जिन्होंने मेरी मदद की, वहां पहुंचने में जहां आज मैं हूं। आज मैं कुछ ऐसा शुरू करने के बारे में सोच रहा हूं जिससे मुझे लगता है कि लोगों की मदद होगी। मुझे उम्मीद है कि जीवन के इस नए अध्याय में भी मुझे आप लोगों का साथ मिलेगा।’