कोरबा@M4S: सीएसईबी चौकी अंतर्गत नगर निगम के पंपहाउस वार्ड में चोरी की एक घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने वार्ड में संचालित शासकीय उचित मुल्य की दुकान में सेंधमारी कर गल्ले में रखे नकदी सहित कुछ सामानों की चोरी कर ली है। चोरों ने कितना सामाना पार किया है इस बात का पता नहीं चल सका है। सोसायटी का संचालक सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तब चोरी के इस मामले का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि चोर आंगनबाड़ी केंद्र के अहाते को फांदकर पहले स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश किया फिर सूनेपन का फायदा उठाकर स्कूल से लगे सोसायटी की दीवार को तोड़कर भीतर प्रवेश किया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।