कोरबा@M4S:कोरबा के शेयर मार्केट की एक कंपनी में सलाहकार के पद पर काम करने वाले युवक से तीन ठगों ने एक लाख ५४ हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है, युवक को शेयर में नुकसान होने पर उसने सेबी में शिकायत दर्ज कराई थी और अपने सर्विस के ४७ हजार रुपये वापस दिलाने की मांग की थी, सेबी में आई शिकायत को ठगों ने हैक कर लिया और युवक को झांसे में लेकर रकम वापसी के लिए जी एस टी की राशि देने के नाम ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया,रामपुर चौकी क्षेत्र के आरपी नगर में रहने वाले शैलेंद्र राठौर शेयर मार्केट की एक कंपनी में बतौर सलाहकार काम करता है, शेयर मार्केट में नुकसान होने पर उसने सेबी में संबंधित कंपनी की शिकायत दर्ज की, उसने शिकायत में कहा कि उसे उसकी सर्विस के ४७५०० रुपये दिलाया जाए, शिकायत के लगभग एक माह बाद अभिषेक शर्मा नामक एक व्यक्ति का फोन शैलेंद्र के पास आया। उसने बताया कि वह मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्केट से बोल रहा है। अभिषेक ने कहा कि उसकी शिकायत की फाइल अभी प्राप्त हुई है। अपनी समस्या बताए। जल्द ही आपके पैसे वापस हो जाएंगे। अभिषेक ने यह भी कहा कि शेयर कंपनी के मालिक का कॉल कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर आएगा। वह केवल उससे रकम की बात करे। सर्विस की बात करने से शैलेंद्र को मना किया। इस बीच इंद्रजीत ठाकुर नामक युवक ने एडवाइजरी कंपनी का मालिक बताते हुए शैलेंद्र से कहा कि पैसे वापस हो जाएंगे, लेकिन उससे पहले जीएसटी पटाना होगा। जीएसटी की रकम लगभग एक लाख रुपये थी, जिसे उसने इंद्रजीत के बताए एकांउट नंबर पर दो किश्त में भेज दिया। कुछ दिन बाद फिर इंद्रजीत का फोन आया। उसने शैलेंद्र से कहा कि आपको पोर्टफोलियो की सर्विस दी गई है, जिसकी वजह से आपको ५१ हजार रुपये और पैमेंट करने होंगे। तीन दिसंबर २०१८ को फिर से ५१ हजार रुपये इंद्रजीत के एकाउंट में भेजा। इस घटना को एक माह से ज्यादा हो गया है, लेकिन अब तक उसका पैसा वापस नहीं आया। शैलेंद्र को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने इसकी शिकायत रामपुर चौकी में दर्ज कराई। पुलिस ने आकाश, अभिषेक और इंद्रजीत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि शैलेंद्र ने जो शिकायत सेबी में भेजी थी, उसे ठगों ने हैक कर लिया और उसके साथ एक लाख ५४ हजार की ठगी कर ली है,पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.