सुबह सैर पर निकली महिला से लाखों की ठगी,पुलिस वाले बता कर की ठगी

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की लगातार लूट और ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है,ताज़ा मामले में नकली पुलिस कर्मी बनकर महिला से ठगी किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सी एस ई बी चौकी  के डीडीएम रोड की है,बताया जा रहा  है कि डीडीएम रोड में हनुमान मंदिर  के पास सुबह करीब ७ बजे  पुष्पा जैन घूमने निकली हुई थी, इसी बीच बाइक में पहुंचे दो युवको  ने कथित तौर पर अपने को पुलिस कर्मी बताते इलाके में लुटेरों के होने की बात कही।  महिला को एक पेपर देकर उसमे उनके सारे गहने रखने कहा, इस बीच युवकों  ने अपने फर्जी आई कार्ड दिखा महिला को भरोसे में ले लिया, झांसे में आई महिला ने सोने की चूड़ी सहित पहने हुई गहने ठगों के  हाँथ में दे दिए, इसके बाद दोनों युवक गहने लेकर फरार हो गए,घटना की जानकारी लगते ही महिला ने तत्काल अपने बेटे उज्ज्वल को इसके बारे में जानकारी दी,करीब दो लाख रूपये के ज़ेवरो की ठगी कर ली, जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई,मौके पर कोरबा सीएसपी एस एस पैकरा सहित सी एस ई बी  चौकी पुलिस पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों की तलाश के जुट गई है, गौरतलब है  की  इससे पहले भी इसी तरह के ठगी के कई मामले सामने आ चुके है,हाल में ही तीन महिलाए लूट की शिकार हो चुकी है,जिस पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है.

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!