कोरबा@M4S:प्रतिभावानों को फ्री एजुकेशन दिया जाएगा जिसके लिए आर्टिस्टों को फ्री सेमिनार देंगे। सैलून से जुड़े लोग जो बेहतर कार्य कर रहे हैं उन्हें अपने फिल्ड में जोडऩे का काम कर रहे हैं। प्रतिभाओं को सेलिब्रिटी से मिलाकर उनका सम्मान किया जाएगा। इसके लिए ब्लू डायमंड होटल में 3 अगस्त को सीजी ब्यूटी टैलेंट एंड बिजनेस अवार्ड का आयोजन किया गया है।
उक्त बातें सेलिब्रिटी ऑर्गेनाइजर उषा शर्मा ने कही। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि उनकी टीम महिलाओं को सम्मान और उन्हें एक प्लेटफार्म देने के लिए यह इवेंट ऑर्गेनाइज कर रही है। जिसमें नेशनल लेवल का ब्राइडल कंपटीशन रखा गया है, जो कि अपने हुनर को एक प्लेटफार्म पर देगा। यह खासकर ब्यूटीशियन के लिए रखा गया है। साथ ही साथ साइन ऑफ छत्तीसगढ़ का टाइटल का स्टेट लेबल फैशन शो रखा गया है, जिसमें बहुत सारी मॉडलों का चयन करके उन्हें सेलिब्रिटी के द्वारा क्रॉउन और साइन ऑफ छत्तीसगढ़ का टाइटल दिया जाएगा। श्रीमती शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए जिन्हें क्लास करने के लिए बाहर जाने में परेशानी होती है उनके लिए हम एक फ्री क्लास रख रहे हैं। मेकअप के लिए अनीता जातरे, नेल एक्सटेंशन के लिए अमृत कौर, हेयर एक्टेंशन के लिए राहुल जायसवाल, परमानेंट मेकअप के लिए कमलजीत कौर और स्किन का नॉलेज देने के लिए जिग्नेश विरानी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में बॉलीवुड की अभिनेत्री ऋतु शिवपुरी और हॉलीवुड की अभिनेत्री एलिना टुटेजा शिरकत करेंगी।