साल विदाई की बेला में चोरों ने दी पुलिस को चुनौती मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी, सराफा दुकान में चोरी का प्रयास

- Advertisement -

कोरबा@M4S: इस साल चोरी के मामले गत वर्षों की अपेक्षा अधिक हुए हैं। साल विदाइ की बेला में भी चोरों ने पुलिस को चुनौती देना नहीं  छोड़ा। बीती रात चोरों ने कोसाबाड़ी क्षेत्र में स्थित ढीलू मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर एंड एसेसरी और राधिका ज्वेलर्स में धावा बोलते हुए मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से चोरों ने लगभग 3 लाख रुपए कीमती मोबाइल की चोरी कर ली , वहीं राधिका ज्वेलर्स में चोरों को सफलता नहीं मिली।


रामपुर चौकी के कुछ ही दूरी में स्थित इन दो दुकानों से चोरी होना कहीं ना कहीं पुलिस पेट्रोलिंग गस्त पर सवालिया निशान लग रहे हैं। देर रात तक कोसाबाड़ी चौक और निहारिका चौक पर पुलिस के जवान तैनात रहते हैं। इसके बावजूद चोरी होना यह समझ से परे हैं। जानकारी के अनुसार कोसा बाड़ी चौक पर संचालित राधिका ज्वेलर्स में बीती रात चोरी का असफल प्रयास हुआ है। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे मे एक अज्ञात युवक की हरकत कैद हुई है जो मुख्य द्वार पर लगे ताला को तोडऩे के बाद शटर खोलने का प्रयास करते दिख रहा है। ज्वेलर्स संचालक शेखर सोनी ने बताया कि उनके शॉप में चोरी का प्रयास हुआ है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि मुख्य मार्ग से लगे दुकान भी निशाने पर हैं। पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए, रात करीब डेढ़ बजे चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक से सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात युवक का चेहरा कैद हुआ है। सुबह दुकान पहुंचने पर ताला टूटा होना पाए जाने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर इसकी जानकारी हुई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!