सांसद भाभी की मांग पर देवर मुख्यमंत्री की सौगात

- Advertisement -

 ज्योत्सना महंत ने जताया आभार

कोरबा@M4S:लोकसभा निर्वाचन और श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के कोरबा लोकसभा क्षेत्र का सांसद निर्वाचित होने के बाद पहली बार कोरबा आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सांसद श्रीमती महंत ने स्वागत किया। घंटाघर ओपन थिएटर में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में श्रीमती महंत ने उन्हें सांसद चुनने के लिए जनता जनार्दन का दिल से आभार जताया व कहा कि आज से प्रारंभ लाईफ लाईन एक्सप्रेस से कोरबा के अलावा आसपास के जिलावासियों, गरीब, आदिवासियों को लाभ मिलेगा। हाट-बाजार में स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। कोरबा एक लघु भारत है और शांति-सद्भाव, प्रेम यहां की पहचान है जिसे हम सबको बनाए रखना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुखातिब होकर कहा कि सांसद भाभी की मांग पर देवर मुख्यमंत्री ने अनेक सौगात दे दी है। भाभी होने के नाते आशीर्वाद सदैव उन पर बना हुआ है और निश्चित ही नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो की परिकल्पना को श्री बघेल साकार करेंगे।
सांसद ने अपने क्षेत्र की सड़क, स्वास्थ्य सुविधा में बेहतरी और सीएसईबी पूर्व तथा पश्चिम के अस्पताल को सुपर स्पेशिलिटी की तरह विकसित करने के संबंध में ज्ञापन मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। सांसद ने कोरबावासियों को 271 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात के अलावा चांपा-कोरबा और कटघोरा-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत के लिए 30 करोड़ रुपए मंजूर करने, जिला अस्पताल में आईसीयू और बर्न यूनिट सहित अन्य सुविधाओं के लिए 5.60 करोड़ रुपए देने, फूड प्रोसेसिंग इकाईयों की स्थापना के लिए 5.15 करोड़ की मंजूरी, दर्री-हरदीबाजार-पसान को तहसील का दर्जा देने, बांकीमोंगरा को नया नगर पालिका बनाने, कोरबा में मेडिकल कालेज की संभावना होने सहित अन्य घोषणाओं पर जनता की ओर से मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।   

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!