सर्वमंगला पुलिस ने 350 लीटर डीजल के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा में कुसमुंडा थाना के सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र पुलिस ने 350 लीटर डीजल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है,
आरोपी मनोहर कुमार मरावी
जप्त मशरूका : एक HF CD DELUX मोटर सायकल क सीजी 12, बीएफ 1172
कीमती 20000 रू.
35-35 लीटर वाले 10 जरीकेन में भरा डीजल 350 लीटर कीमती 35000 रू.
3. टूल्लू पंप कीमती 4000 रू. एवं तार कीमती 500 रू.
कुल कीमती जुमला रकम 60500 रू.
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा अवैध डीजल सट्टा
कबाड़ कोयला के तस्करों के उपर अंकुश लगाने हेतु चलाये गये मुहिम में
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री
लितेश सिंह के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी कुसमुण्डा नवीन कुमार देवांगन के मार्ग
दर्शन पर सर्वमंगला नगर, बरमपुर पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर की सुचना पर सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी विभव तिवारी हमराह स्टाफ के एसईसीएल
कुसमुण्डा खदान रोड़ के किनारे झाड़ियों के पीछे घेराबंदी कर आरोपी मनोहर कुमार मरावी
साकिन बांकी गोंगरा पानी टंकी के पास
से एक मोटर सायकल एच एफ सीडी डिलक्स सी. जी. 12 बीएफ 1172
कीमती 20000 रू. 35-35 लीटर वाले प्लास्टिक जरीकेन में भरा डीजल 350 लीटर कीमती
35000 रू., टूल्लू पंप कीमती 4000 रू. एवं तार कीमती 500 रू. को आरोपी मनोहर कुमार
मरावी से जप्त किया गया तथा आरोपी के अन्य साथीगण मौका से पुलिस को देखकर फरार
हो गये। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 41 (1-4 ) जा. फौ. 379 भा.द.वि. चोरी की
मशरूका रखे होने के संदेह पर गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड
न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!