समाजसेवा के लिए दिए गए एंबुलेंस व फ्रिजर का कलेक्टर ने किया लोकार्पण

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोयलांचल गेवरा दीपका के जरूरतमंदों को एम्बुलेंस और फ्रीजर का लोकार्पण कलेक्टर संजीव झा ने गणमान्यजनों की उपस्थिति में किया। ये दोनों सुविधाएं गेवरा के कोल कारोबारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सिंह के द्वारा प्रदत्त की गई है।

लोकार्पण अवसर पर कलेक्टर ने सामाजिक उत्तरदायित्व के इस भावना का सम्मान करते हुए दिलीप सिंह की प्रशंसा की,इन्होंने कहा कि इस अनुकरणीय पहल से और लोगो को समाज सेवा में आने की प्रेरणा मिलेगी। दिलीप सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कोलफील्डस और आसपास के इलाके में होने वाली घटनाओं तथा अन्य स्थिति में पीड़ितों को अस्पताल भिजवाने के लिए एम्बुलेंस की कमी है। ऐसे में समस्याएं होती हैं और प्रतिकूल हालात का सामना करना पड़ता है।

इसे दूर करने की बात मन में थी। इसी इरादे से शुरूआती स्तर पर एम्बुलेंस वाहन और शव फ्रीजर उपलब्ध कराया गया है। आगामी दिनों में और भी सहायता देने की योजना है।अभी 100 किलोमीटर तक यह सुविधा निःशुल्क है। लोकार्पण के मौके पर प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव,जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल, तनवीर अहमद,पत्रकार सुशील तिवारी,नितेश शर्मा,पार्षद गया प्रसाद चंद्रा,रामप्रवेश शर्मा,सुशील सिंह,अवधेश मेहता,अजय पांडेय,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!