दोस्तों के साथ पर्यटन स्थल सतरेंगा गया था मृतक, गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को निकाला बाहर
कोरबा@M4S: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकाल लागू है जिसके तहत विभिन्न सार्वजनिक स्थलों सहित पर्यटन स्थल पर पाबंदी लगाई गई है। पाबंदी के बाद भी चोरी-छिपे सतरेंगा पिकनिक मनाने गए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही लेमरू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक का शव पानी से बाहर निकाला।
दर्री थाना क्षेत्र के स्याहीमुड़ी निवासी राजू प्रसाद 23 वर्ष अपने 4 अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने सतरेंगा गया हुआ था। जहां सभी दोस्तों ने मिलकर भोजन बनाया। भोजन करने से पूर्व वे डूबान में नहाने उतरे थे। इस दौरान राजू प्रसाद डूबान की गहराई में जा पहुंचा और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद उसके साथियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया और वैधानिक कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मामले में जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
सतरेंगा पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से हुई मौत
- Advertisement -