शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराईनारा में हर्सोल्लास से मनाया गया 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस व आजादी की अमृत उत्सव दिवस

- Advertisement -

 

रिपोर्ट:धनंजय जांगड़े
कोरबा@M4S:शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराईनारा में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, सर्वप्रथम पुराने हाई स्कूल भवन में संस्था प्रमुख गंगा सिंह कँवर जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ,ततपश्चात नवीन भवन हायर सेकंडरी स्कूल में ननकी राम कँवर विधायक रामपुर व पूर्व गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण साथ ही गांव के सरपंच , संस्था प्रमुख प्राचार्य कराईनारा समस्त स्टाफ, व्याख्याता गण व बहुत अधिक संख्या में छात्र ,छात्राओं की उपस्थित रही बच्चों के द्वारा स्वागत व तिलक लगाकर अतिथियों अभिनंदन किया गया ,

कार्यक्रम के उद्बोधन में श्री विधायक रामपुर ननकी राम जी ने सही मायने में स्वन्त्रता के बारे बताते हुए आजादी की अमृत उत्सव के महत्ता पर प्रकाश डाला व कहा कि तिरंगा फहराया जाना हमारा हक़ है जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने घर घर तिरंगा के माध्यम से लोगों को जागरूक किये है। आगे उन्होंने बच्चों को आजादी के गुण बताते हुए ,उनसे श्रेष्ठ नागरिक बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्थानीय परीक्षा कक्षा 9वी ,11 वी व छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सत्र 2021 -22 बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 ,12 में प्रथम द्वितीय ,तृतीय आने वाले बच्चों को शील्ड व प्रशस्ती पत्र दे सम्मान किया गया ,साथ विद्यालय के उन व्याख्याताओं को भी प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया गया जिन्होंने अपने सब्जेक्ट में 100 प्रतिशत परिणाम दिए हैं। सरपंच लता कँवर के द्वारा विद्यालय पहुंच मार्ग व पानी ,अहाता व अन्य कमियों की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट किया। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष के रूप में श्री शिवराम पटेल जी के द्वारा बच्चों को पढ़लिखकर श्रेष्ठ नागरिक बनने हेतु आव्हान किया गया। मंचस्थ सभी गणमान्य लोगों के द्वारा बच्चों को विद्यालय आने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र राठौर व आनंद पांडेय व्याख्याता के द्वारा किया गया ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!