शासकीय अस्पतालों में बढ़ रही सुविधाएं, लोगों का बढ़ा विश्वास : सीएमएचओ डॉ. केशरी

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: जिले के शासकीय अस्पतालों में सुविधाएं लगातर बढ़ रही है। जिला कलेक्टर संजीव झा के आदेशानुसार जिला खनिज न्यास और अन्य मदों से प्राप्त राशियों का सदुपयोग जिले के सभी शासकीय अस्पतालों को हाईटेक बनाने में किया जा रहा है। एक समय पर जिस शासकीय अस्पतालों को केवल साधारण सर्दी, खांसी जैसे बिमारियों के ईलाज लिए जाना जाता था आज वही शासकीय अस्पताल सुविधाओं के नाम पर बड़े बड़े निज़ी अस्पतालों को टक्कर दे रहे है। सीएमएचओ डॉ. एस एन केशरी के मार्गदर्शन और निर्देशन में करतला सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हो रहे अच्छे कार्यों को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं तेज है। डॉ. श्री केशरी के मार्गदर्शन में करतला में नवपदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंशु अग्रवाल ने हजारों सफल ऑपरेशन्स किए जिसमें लगभग 910 महिला नशबंदी, 112 अबॉर्शन, 22 सी सेक्शन, 5 बच्चादानी, 250 सिवेर एनीमिया के सुरक्षित प्रसव आदि ऑपरेशंस सामिल है। साथ ही 15 हाइड्रोसिल, 3 हर्निया, 23 पुरुष नशबंदी सहित कई बड़े ऑपरेशंस की संख्या में वृद्धि हुई है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राकेश पटेल ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. एस एन केशरी के निर्देशन में ही करतला में ब्लड स्टोरेज यूनिट की शुरुआत हुई है। उनके मार्गदर्शन में हजारों की संख्या में विभिन्न गंभीर बिमारियों से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क ईलाज स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम द्वारा किया जाना संभव हो सका है। उक्त कार्यों को सफलतापूर्वक करने के लिए अस्पताल के समस्त स्टॉफ, ओटी टीम और बाहर से आए एनेशथीसिया और सर्जन के विशेषज्ञ डॉक्टर्स का विशेष योगदान रहा है। बेहतर टीम वर्क से क्षेत्र में शासकीय अस्पतालों के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ रहा है। ब्लड स्टोरेज यूनिट से अबतक कई लोगों को ब्लड दिया जा चुका है जिससे लोगों को अब जिले की दौड़ लगाने की जरूरत नही रही। करतला मुख्यालय में ही लोगों को अच्छी चिकित्सा निःशुल्क मिल रही है। शासन की कायाकल्प जैसी योजनाओं ने भी ग्रामीण अंचलों में मौजूद शासकीय अस्पतालों की सूरत बदली हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!