कोरबा@M4S: जेल शिक्षक पाठशाला लगाकर बंदियों को शिक्षित करने के बजाए शराब के नशे में डूबा रहता था. नशे में स्टॉफ के साथ गाली गलौच और हंगामा मचाता था. जिस पर विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए जेल शिक्षक को निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई से जेल के ऐसे लापरवाह कर्मियों में हडक़ंप मच गया है.
जिला जेल में मंडेश्वर सांडे जेल शिक्षक के रूप में काम करता है. जो आए दिन शराब के नशे में जेल कर्मियों के साथ गाली गलौच करता था. कुछ दिन पूर्व ही जेल के सामने नशे की हालत में उसने हंगामा मचाया था. इस बात की जानकारी जेल डीजी संजय पिल्ले तक पहुंची थी. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निलंबन की कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि जेलर विजयानंद सिंह के प्रतिवेदन पर डीजी पिल्ले ने जेल शिक्षक मंडेश्वर सांडे को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि जेल शिक्षक पर की गई निलंबन की कार्रवाई के बाद कार्य में लापरवाही बरतने वाले अन्य कर्मियों में हडक़ंप मच गया है.
शराब पीकर हंगामा करने वाला जेल शिक्षक निलंबित जेलर के प्रतिवेदन पर डीजी ने की कार्रवाई
- Advertisement -