विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम ने वन विभाग के साथ मिलकर जिले से अलग अलग विभाग के अधिकारियो से मुलाकात कर कार्यकर्म को किया गया, कोरबा डीएफओ प्रियंका पाण्डेय के नेतृत्व में स्नेक रेस्क्यू टीम ने पर्यावरण संरक्षण में पक्षीयो के लिए बनाएं गए पात्र को भेट कर एक अनोखी पहल की, सर्वप्रथम प्रियंका पाण्डेय के नेतृत्व में कोरबा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात किया गाय जिस पर मंत्री ने वन विभाग के साथ स्नेक रेस्क्यू टीम के इस कार्य की प्रशंसा की साथ हीं आम जनो से अपील भी किया, जिसके बाद जिला कलेक्टर से मुलाकात करने उनके निवास स्थान पहुंचे फ़िर कलेक्टर के लगे उद्यान में उस पात्र को आम के पेड़ में बांधा गया, फिर कोरबा वन विभाग में कार्यक्रम की समाप्ति की गई, कोरबा डीएफओ प्रियंका पाण्डेय ने आम जनों से आग्रह किया है कि वन्य प्राणियों के संरक्षण में स्नेक रेस्क्यू टीम लगातर कार्य कर रही हैं साथ ही कही भी सर्प निकालने पर स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दे, वन विभाग ने 8817534455 नंबर को जारी किया हैं जो की जितेंद्र सारथी का हैं।
कोरबा वन विभाग एवम स्नेक रेस्क्यू टीम ने इस कार्य को मिलकर किया जो की प्रियंका पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप में सम्मिलित रहें कोरबा राजस्व एवम आपदा प्रबंधन, पुरनावश पंजीयन एवम स्टांप मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विकास सिंह, कोरबा डीएफओ श
प्रियंका पाण्डेय, कोरबा वन विभाग आशीष केलवार , कोरबा रेंजर श्री कर्मकार , स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्य राजू बर्मन, मोंटू, सहीद, कुलदीप राठौर, अनुज उपस्तिथि रहें।