विश्व पर्यटन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

- Advertisement -

रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड एवं ट्रेवल तथा टूरिज्म मीडिया कार्यों से जुड़ी संस्था ट्रिप्स एवं ट्रिपर्स के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यटन दिवस 2021 के अवसर पर आज को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हॉटल ग्राण्ड इम्पीरिया, वीआईपी रोड रायपुर में किया जा रहा है।
इसी कड़ी में लोगों को पर्यटन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज छत्तीसगढ़ राईडिंग क्लब के 25 बाइकर्स एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न साइक्लिंग समूह के लगभग 125 सदस्यों ने साइकल एवं बाईक रैली में भाग लिया। विशेष तौर पर साइकिल पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय भ्रमण पर निकले केरल के 2 प्रतिनिधि भी इस रैली में शामिल होकर विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन के लिए लोगों को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। केरल निवासी ये 2 सदस्य साइकिल से देशव्यापी भ्रमण के पश्चात् पड़ोसी मित्र देश नेपाल में अपनी साइकिल यात्रा का समापन करेंगे।

गौरतलब है कि यह साइकिल रैली तैलीबांधा तालाब के सामने से प्रारम्भ होकर वीआईपी रोड फुण्डहर होते हुए समापन स्थल हॉटल ग्रैण्ड इम्पीरिया में समाप्त हुई तथा बाईक रैली के सदस्य तेलीबांधा तालाब स्थल से रवाना होकर सिरपुर जिला महासमुंद होते हुए समापन रायपुर में करेंगे।
साइकिल रैली के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू, सचिव छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन विभाग अंबलगन पी., प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड यशवंत कुमार एवं पूर्व महापौर एवं सभापति प्रमोद दुबे, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राईडिंग क्लब, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
ये जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!